Friday 10 July 2015

UPTET LATEST NEWS:72,825 प्रशिक्षु शिक्षकों की परीक्षा सितम्बर में संभावित

72,825 प्रशिक्षु शिक्षकों की परीक्षा सितम्बर में संभावित

बेसिक शिक्षा परिषद के प्राइमरी स्कूलों में नियुक्त प्रशिक्षु शिक्षकों की परीक्षा सितम्बर के पहले सप्ताह में संभावित है। 72,825 में से अब तक चयनित लगभग 57 हजार प्रशिक्षु शिक्षकों के विरोध के बीच बेसिक शिक्षा विभाग ने परीक्षा की तैयारियां शुरू कर दी है।सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी नीना श्रीवास्तव ने सभी जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) प्राचार्यों को आठ जुलाई को पत्र लिखकर प्रशिक्षु शिक्षकों की संख्या, प्रशिक्षण पूरी होने की तारीख की सूचना 12 जुलाई तक मांगी है।
जिनका प्रशिक्षण अगस्त के तीसरे सप्ताह में पूरा हो रहा है उनकी परीक्षा सितम्बर के पहले सप्ताह में कराए जाने की तैयारी है। परीक्षा के लिए जीआईसी और जीजीआईसी को केन्द्र बनाया जाएगा लेकिन प्रशिक्षुओं की संख्या अधिक होने पर दूसरे स्कूलों को भी ले सकते हैं।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.

Latest Cut Off / Vigyapti