जांच में पकड़ी गईं 112 फर्जी मार्कशीट
- लखनऊ मंडल में चल रही एलटी ग्रेड शिक्षकों की भर्ती में फर्जी मार्कशीट का एक और बड़ा मामला सामने आया है। मंगलवार को यूनिवर्सिटी ने संयुक्त निदेशक माध्यमिक शिक्षा के यहां से वैरिफिकेशन के लिए आई 94 में से 92 मार्कशीट को फर्जी बताया। इनके अलावा बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी की 10 और जयपुर यूनिवर्सिटी की 10 मार्कशीट फर्जी मिली हैं।
- प्रदेश के सभी जिलों में एलटी ग्रेड के शिक्षकों की भर्ती चल रही है। इनमें लखनऊ मंडल के 741 पदों पर पौने तीन लाख आवेदन आए थे, जिनका डॉक्यूमेंट का वैरिफिकेशन चल रहा है। इसके तहत विभाग ने अलग-अलग विश्वविद्यालयों में मार्कशीटों के वैरिफिकेशन के लिए आवेदन किया है। विभाग ने लखनऊ यूनिवर्सिटी में पहले राउंड में 34, दूसरे राउंड में 86, तीसरे राउंड में 94 व चौथे राउंड में 228 मार्कशीट वैरिफिकेशन के लिए भेजी थी। यूनिवर्सिटी ने चेकिंग के बाद पहले राउंड में 33, दूसरे में 80 और अब 92 फर्जी मार्कशीट पकड़ी हैं।
फॉर्मेट भी फर्जी
- वैरिफिकेशन के लिए भेजी गई मार्कशीट के फॉर्मेट भी यूनिवर्सिटी के फॉर्मेट से मेल नहीं खा रहे हैं। यूनिवर्सिटी अधिकारियों के मुताबिक, इसमें बड़े स्तर पर घालमेल हुआ है। ज्यादातर मार्कशीट में मार्क्स 75 से 80 फीसदी के बीच हैं। उसमें भी करीब आधी मार्कशीट बीएड की हैं।
375 हुआ आंकड़ा
- लखनऊ यूनिवर्सिटी में वैरिफिकेशन के लिए आई 440 मार्कशीट में 205 फर्जी मिली हैं। 228 मार्कशीट्स का वेरीफिकेशन बाकी है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक सुत्ता सिंह ने बताया कि जांच में लखीमपुर जिले की 121, इलाहाबाद की 8, मेरठ की 21 मार्कशीट फर्जी पकड़ी गई हैं।
- विभाग की ओर से 94 मार्कशीट्स वैरिफिकेशन के लिए भेजी गई थी। इनमें 92 फर्जी हैं। कार्रवाई के लिए जेडी को पत्र लिखा जा रहा है। पहले भी 84 मार्कशीट्स पर रिपोर्ट भेजी जा चुकी है।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.