शिक्षक बनने के लिए लेंगे कोर्ट की शरण
टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने प्राइमरी स्कूल में शिक्षक बनने के लिए कोर्ट की शरण लेने के लिए रणनीति तैयार की है। टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी अब याची बनकर 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया में शामिल होने की राह तलाश रहे हैं। रविवार को मोर्चे की बैठक में अधिक से अधिक याची बनने पर जोर दिया गया।
अंबेडकर पार्क में हुई मोर्चे की बैठक में अध्यक्ष रवि सक्सेना ने कहा कि अधिक से अधिक टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी सुप्रीम कोर्ट में याची बनें। सुप्रीम कोर्ट ने पिछली सुनवाई के दौरान 1100 याचियों को एडहॉक पर नियुक्ति देने का आदेश दिया था। यूपी सरकार ने भी इस पर प्रक्रिया शुरू कर दी है।
उन्होंने कहा कि यदि याची नहीं बनते हैं तो किसी प्रकार का लाभ नहीं मिलेेगा। इसलिए अभ्यर्थी याची बनकर अपना पक्ष कोर्ट में रखें और नियुक्ति की मांग करें। इस दौरान पवन, पंकज, उमेश सिंह, नरेश, अब्दुल, इंतेजार, पूजा, मनोज, देवराज आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.