Wednesday, 29 July 2015

BTC Latest News:बीटीसी परीक्षा में वाट्सअप से कराई जा रही थी नकल

बीटीसी परीक्षा में वाट्सअप से कराई जा रही थी नकल 


जौनपुर : उत्तरप्रदेश में एक और नौकरी के लिए आयोजित एक और प्रतियोगी परीक्षा विवादों की शिकार हो गई है. जौनपुर के टीडी इंटर कॉलेज में परीक्षा में वाट्सअप से नकल का मामला सामने आया है.
इस कॉलेज में कक्ष निरीक्षक वाट्सअप से पांच परीक्षार्थियों को नकल कराते हुए रंगे हाथों पकड़े गए हैं. सूचना मिलते ही एसडीएम सहित कई पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए.पकड़े गए लोगों में पांच कक्ष निरीक्षक और एक छात्र शामिल है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक विद्यालय प्रबंधन ने ही नकल कराने के लिए सात लाख रुपये लिए थे.
कॉलेज में बीटीसी सेकेंड सेमेस्ट का परीक्षा चल रही थी. जिसमें करीब चार सौ छात्र शामिल थे. जिसमें छात्रों को नकल कराने के लिए साल्वरों को बैठाया गया था. कक्ष निरीक्षक वाट्सअप से उनको सवाल भेजते थे और वो पास के ही मंदिर से बैठकर उनको उत्तर दे रहे थे.
बीटीसी परीक्षा में वाट्सअप से कराई जा रही थी नकल|इसी बीच किसी ने इस बात की जानकारी पुलिस को दी. सूचना पाकर पूरा प्रशासनिक अमला हरकत मे आ गया और अचानक क़ॉलेज में छापा मार दियाफिलहाल पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है.

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.

Latest Cut Off / Vigyapti