215 शिक्षामित्रों ने कराई काउंसिलिंग
इलाहाबाद : शिक्षामित्रों के समायोजन के दूसरे चरण की प्रक्रिया सोमवार से शुरू हो गई है। पहले दिन 215 शिक्षामित्रों ने अपनी काउंसिलिंग कराई है। इस दौरान आठ शिक्षामित्र नहीं पहुंच सके हैं। 1शहर के सीपीआइ प्राथमिक एवं जूनियर विद्यालय परिसर में बेसिक शिक्षा अधिकारी राजकुमार की देखरेख में सोमवार सुबह से ही काउंसिलिंग की प्रक्रिया शुरू हो गई। शाम तक 215 शिक्षामित्रों ने काउंसिलिंग कराई जबकि आठ अनुपस्थित रहे। बीएसए ने बताया कि मंगलवार को 419 महिला शिक्षामित्रों की काउंसिलिंग होगी। इसमें यदि सोमवार को अनुपस्थित रहने वाले आठ शिक्षामित्र आते हैं तो उनकी भी काउंसिलिंग कराई जाएगी। बीएसए ने यह भी बताया कि दूसरे चरण में 1803 शिक्षामित्रों की काउंसिलिंग होनी है, लेकिन बाकी शिक्षामित्रों को पदोन्नति के बाद मौका दिया जाएगा।
बीएसए कराएं सभी समायोजन : शिक्षामित्रों ने बेसिक शिक्षा अधिकारी से शेष समस्त शिक्षामित्रों के समायोजन की मांग की है। आदर्श शिक्षा मित्र वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष अश्वनी त्रिपाठी ने कहा कि दूसरे चरण में 1821 शिक्षामित्रों की जगह 694 का ही समायोजन हो रहा है। इसलिए सभी समायोजन एक साथ कराया जाए। वरना खुशी अधूरी रह जाएगी। अन्थथा आंदोलन किया जाएगा। यहां पर अरुण कुमार सिंह, शारदा शुक्ला, मनीष पांडेय, टीटू जायसवाल, मो. अख्तर, विनय पांडेय, राजकुमार मिश्र आदि थे
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.