Friday 24 April 2015

UPTET BTC /Shikshamitra Joning Letter news

इसे ही कहते हैं सौभाग्य का दरवाजे पर दस्तक देना। प्रदेश में अपने तरह का शायद यह पहला वाकया होगा जब खुद नियोक्ता किसी के घर जाये और नौकरी की चिट्ठी दे। जिले के बेसिक शिक्षा विभाग ने गुरुवार को कुछ ऐसा कर दिखाया जिस पर आसानी से यकीं करना थोड़ा मुश्किल हो सकता है।

विभाग के अधिकारियों ने खुद शिक्षा मित्रों के घर पर दस्तक दी और उन्हें शिक्षक बनने सम्बंधी नियुक्ति पत्र थमाया। खुद बेसिक शिक्षा अधिकारी राकेश सिंह दो शिक्षामित्रों के घर गये। दरवाजा खोलवाया और लिफाफा पकड़ाया। परिवार के हर सदस्य की आंखों में चमक यह बयां कर रही थी कि उनके लिए यह क्षण कितना महत्वपूर्ण और सौभाग्यशाली है।
शासन के निर्देश पर दूसरे चरण में शिक्षामित्रों को शिक्षक बनाने की प्रक्रिया चल रही है। शासन ने 30 अप्रैल तक नियुक्ति पत्र देने की तिथि तय की है। जिले में दूसरे चरण में 1443 शिक्षामित्रों का अध्यापक के रूप में समायोजन होना है। बीएसए ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर प्रक्रिया को इस हद तक गति दी कि तय समय से काफी पहले 23 अप्रैल को ही नियुक्ति पत्र तैयार हो गया।
यही नहीं, बीएसए ने घर-घर जाकर शिक्षामित्रों को नियुक्ति पत्र देने का निर्णय लिया। गुरुवार को उन्होंने सभी एनपीआरसी को अपने कार्यालय बुलाया और शिक्षामित्रों का नियुक्ति पत्र उन्हें उपलब्ध कराया। इस निर्देश के साथ कि रात तक या शुक्रवार की सुबह तक यह नियुक्ति पत्र शिक्षामित्रों के घर तक जाकर पहुंचायें।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.

Latest Cut Off / Vigyapti