Tuesday, 30 December 2014

Uptet News:Announcement of new Teacher Vacancy

सहायता प्राप्त बेसिक स्कूलों में भर्तियों का रास्ता साफ

लखनऊ : बेसिक शिक्षा परिषद के सहायता प्राप्त स्कूलों में 2200 से ज्यादा पदों पर भर्तियों का रास्ता सोमवार को साफ हो गया।शासन ने तत्काल बेसिक शिक्षा निदेशालय को भर्ती प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दिया है। बेसिक शिक्षा विभाग के सचिव एचएल गुप्ता की अध्यक्ष में हुई बैठक में यह निर्णय किया गया। बेसिक शिक्षा निदेशक अब शीघ्र ही सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों (बीएसए) को 1444 सहायक शिक्षकों, करीब 800 प्रधानाध्यापक और 528 लिपिकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू करने का आदेश जारी करेंगे। महत्वपूर्ण यह है कि शासन ने कुछ ऐसे में सहायता प्राप्त स्कूलों जिनका मामला न्यायालय में विचाराधीन है या फिर अपग्रेड कर दसवीं या बारहवीं तक कर दिए गए हैं उनमें तत्काल भर्ती प्रक्रिया स्थगित रखने का निर्देश दिया है।गौरतलब है कि बेसिक शिक्षा परिषद लगातार 10 साल बच्चों को अच्छी शिक्षा देने वाले स्कूलों को अनुदान पर लेती है। अनुदान पर आने वाले स्कूलों को सहायता प्राप्त कहा जाता है और इसमें शिक्षकों व कर्मचारियों की भर्तियां शासन के दिशा-निर्देश के आधार पर होती हैं। प्रदेश में सत्ता बदलने के बाद अखिलेश सरकार ने सभी भर्तियों पर रोक लगा दी थी। इसके बाद धीरे-धीरे अन्य भर्तियां खुलती गईं लेकिन सहायता प्राप्त स्कूलों की भर्तियां नहीं खुलने की वजह से कई स्कूल शिक्षक विहीन होने के कगार पर पहुंच गए थे। ऐसे में शासन ने पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए बेसिक शिक्षा निदेशक डीबी शर्मा को तत्काल भर्ती शुरू करने का निर्देश दिया है।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.

Latest Cut Off / Vigyapti