छठीं काउंसिलिंग में बचे अभ्यर्थियों को भी मिलेगा मौका
इलाहाबाद : विज्ञान और गणित के 29 हजार 334 शिक्षकों की छठीं काउंसिलिंग में उन अभ्यर्थियों को भी शामिल होने का अवसर मिलेगा जो पूर्व की पांचवी काउंसिलिंग में शामिल तो हो चुके हैं, लेकिन उनका अंतिम चयन नहीं हो सका है। यह काउंसिलिंग सात एवं आठ जनवरी को होने जा रही है। अभ्यर्थियों के लिए भर्ती में शामिल होने का यह आखिरी अवसर होगा।
बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव संजय सिन्हा ने शासन को यह अवगत कराया था कि पूर्व की पांचवीं काउंसलिंग में शामिल कई अभ्यर्थियों का अंतिम चयन किसी जनपद की निर्धारित सीटों के तहत नहीं हो सका है। उन्होंने छठीं काउंसिलिंग में ऐसे अभ्यर्थियों को अवसर दिए जाने की इजाजत मांगी थी। शासन की ओर से बेसिक शिक्षा सचिव हीरा लाल गुप्ता ने इसके लिए अनुमति प्रदान कर दी है।
उल्लेखनीय है कि उच्च प्राथमिक स्कूलों में गणित एवं विज्ञान विषय के शिक्षकों के लिए की जा रही इस भर्ती में पांच काउंसिलिंग होने के बाद भी 2800 पद रिक्त हैं। शासन ने यह भी साफ कर दिया है कि यह काउंसिलिंग अंतिम होगी। बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव संजय सिन्हा ने सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी कर कहा है कि छठवीं काउंसलिंग के लिए बीस गुना अभ्यर्थियों की सूची तैयार कर ली जाए।
उल्लेखनीय है कि उच्च प्राथमिक स्कूलों में गणित एवं विज्ञान विषय के शिक्षकों के लिए की जा रही इस भर्ती में पांच काउंसिलिंग होने के बाद भी 2800 पद रिक्त हैं। शासन ने यह भी साफ कर दिया है कि यह काउंसिलिंग अंतिम होगी। बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव संजय सिन्हा ने सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी कर कहा है कि छठवीं काउंसलिंग के लिए बीस गुना अभ्यर्थियों की सूची तैयार कर ली जाए।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.