Wednesday 15 October 2014

72825 News : Candidates will also have the opportunity to junior primary school counseling

प्राथमिक के साथ जूनियर स्कूल में भी मौका पाएंगे अभ्यर्थी


इलाहाबाद : प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक भर्ती के लिए काउंसिलिंग में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों की मन की मुराद पूरी हो गई है। टीईटी उत्तीर्ण इन अभ्यर्थियों को जूनियर स्कूल की काउंसिलिंग में शामिल होने का भी मौका मिल गया है। हाईकोर्ट ने अभ्यर्थियों की मांग को जायज ठहराते हुए इस बात का आदेश दिया है। 20 अक्टूबर से होने वाली पांचवीं काउंसिलिंग में अभ्यर्थी जूनियर स्कूल के लिए भी दावा ठोक सकेंगे। प्रदेशभर में इस समय प्राथमिक स्कूलों के लिए 72825 शिक्षकों की और जूनियर स्कूलों में विज्ञान-गणित के 29336 शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया चल रही है। जूनियर स्कूलों में भर्ती प्रक्रिया पहले शुरू हुई लेकिन तीन अलग-अलग मामलों को लेकर भर्ती का परिणाम जारी होने पर हाईकोर्ट ने रोक लगा रखी है। भर्ती प्रक्रिया की काउंसिलिंग तिथि आदि घोषित करने की प्रणाली आफलाइन होने की वजह से अभ्यर्थी अपेक्षित संख्या में नहीं पहुंच रहे हैं। ऐसे में अभ्यर्थियों ने हाईकोर्ट एवं लखनऊ बेंच में रिट दायर करके प्राथमिक स्कूल की काउंसिलिंग में शामिल होने देने का अनुरोध किया था। कोर्ट ने अभिलेख की प्रमाणित छाया प्रति के आधार पर जूनियर स्कूल की काउंसिलिंग के अभ्यर्थियों को प्राथमिक स्कूलों की काउंसिलिंग में शामिल होने का मौका दिया था। इस संबंध में सचिव बेसिक शिक्षा परिषद संजय सिन्हा ने जनपदों को आदेश भी जारी किया। इस निर्णय के बाद से प्राथमिक में काउंसिलिंग कराने वाले अभ्यर्थियों ने भी जूनियर स्कूल की काउंसिलिंग में शामिल कराने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। अनसुनी पर राजेश कुमार यादव व 12 अन्य ने हाईकोर्ट में न्यायाधीश भारती सप्रू की कोर्ट में रिट याचिका दायर की। सुनवाई के बाद मंगलवार को कोर्ट ने आदेश दिया कि प्राथमिक विद्यालयों के लिए काउंसिलिंग में शामिल हो चुके अभ्यर्थी जूनियर की काउंसिलिंग में भी शामिल हो सकते हैं। इसके लिए प्रमाणित अभिलेखों की फोटो कापी के साथ जाना होगा।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.

Latest Cut Off / Vigyapti