तीसरी काउंसिलिंग में कम मेरिट वालों को मिलेगा मौका
-- शासन ने तय किया कार्यक्रम
-- डायट ने भेजी आवश्यक सूचनाएं
भोगांव: प्रशिक्षु शिक्षक चयन प्रक्रिया में तीसरे दौर की काउंसिलिंग का रास्ता साफ हो गया है। पहले दो दौर की काउंसिलिंग में कम मेरिट के चलते मामूली अंतर से पिछड़ गए आवेदकों को तीसरी काउंसिलिंग प्रक्रिया में भाग लेने का मौका मिलेगा। तीसरी काउंसिलिंग से पूर्व शासन द्वारा मांगी गई सूचनाओं का संकलन कर डायट ने ई-मेल के जरिए भेज दिया है। दो दौर की काउंसिलिंग के बाद खाली पड़े पदों के संबंध में भी सूचना एससीईआरटी को भेज दी गई है। प्रशिक्षु शिक्षक चयन प्रक्रिया में तीन वर्ष से चली आ रही देरी बेरुखी को सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद दूर किया जा सका था। इस प्रक्रिया में कोर्ट के निर्देश के बाद अगस्त और सितंबर में हुई दो दौर की काउंसिलिंग के बावजूद जनपद में निर्धारित 100 पदों में से 23 पद खाली रह गए हैं। कुछ यही हाल प्रदेश के अन्य जनपदों का भी रहा है। खाली पदों के सापेक्ष आवेदकों की काउंसिलिंग कराने के लिए शासन ने विगत दिनों तीसरी काउंसिलिंग कराने के संकेत दिए थे। तीसरी काउंसिलिंग के लिए शुक्रवार को राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद ने बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ कार्यक्रम तय कर दिया। तीसरी काउंसिलिंग के लिए आवेदकों को 3 से लेकर 12 नवंबर तक संबंधित डायटों पर जाकर प्रक्रिया को पूर्ण करना होगा। तीसरी काउंसिलिंग का कार्यक्रम जारी होते ही कम मेरिट वाले आवेदकों के चेहरों पर मुस्कान झलक रही है। पहले दो दौर में कम मेरिट के चलते काउंसिलिंग से वंचित रहे आवेदकों को इस बार प्रक्रिया में भाग लेने का मौका मिलेगा। तीसरे दौर की काउंसिलिंग से पूर्व शासन ने डायट से खाली पदों एवं अब तक भरे हुए पदों का ब्योरा वर्ग बार तलब किया था। डायट प्रशासन ने इस ब्योरे को शासन को ई-मेल कर दिया है। डायट प्राचार्य आरएस बघेल ने बताया कि तीसरी काउंसिलिंग का कार्यक्रम जल्द ही राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद द्वारा डायट को भेजा जाएगा और उसके बाद शासन के निर्देशों के मुताबिक ही काउंसिलिंग प्रक्रिया पूर्ण कराई जाएगी।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.