Tuesday 23 September 2014

Uptet Latest News Fake Candidate in 72825 2nd Counseling

 काउंसिलिंग में पकड़ाया संदिग्ध अभ्यर्थी


जौनपुर : शिक्षक भर्ती काउंसिलिंग का मंगलवार को दूसरा दिन रहा। जिसमें टीईटी संघर्ष मोर्चा ने सक्रिय भूमिका निभाते हुए संदिग्ध अभ्यर्थी को पकड़ लिया है। हालांकि कुछ देर बाद फर्जी अभ्यर्थी वहां से भागने में सफल हो गया है।
टीईटी मोर्चा के लोग एक जगह बैठकर सभी अभ्यर्थियों का प्रमाणपत्र इकट्ठा करके जांच कर रहे थे। इसी बीच एक अभ्यर्थी के हाव-भाव पर शक हुआ। उसके द्वारा दिए गए टीईटी अनुक्रमांक को जब टेट मोर्चा के सदस्यों ने चेक किया तो पाया कि रिजल्ट संशोधन से पहले उसका अंक मात्र 63 था। यह फेल था। बाद में उसे 120 बना लिया गया। मोर्चा के सदस्यों ने उसके साथ आए उसके भाई को पकड़कर पूछताछ की तो वह भयभीत होकर बहाना बनाकर खिसक गया। टीईटी सदस्यों ने इसकी जानकारी डायट प्राचार्य को मुहैय्या कराई। जिस पर उन्होंने कहा कि ये उच्च स्तरीय जांच प्रकरण है इसकी जांच नियमों के अनुरूप की जाएगी। मोर्चा के सदस्यों ने महिला से टीईटी अंकपत्र की छायाप्रति उपलब्ध कराने को कहा। जिस पर उसने आनाकानी शुरू कर दी। संगठन का दबाव बढ़ता देख उसने मूलप्रति दिखाई। इसके बाद महिला अभ्यर्थी भी मौके से फरार हो गई।



No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.

Latest Cut Off / Vigyapti