Tuesday, 30 September 2014

Latest Uptet News 29334 Junior Teacher and 72825 Primary Teacher

गणित-विज्ञान शिक्षक की होगी एक और काउंसलिंग
लखनऊ (ब्यूरो)। उच्च प्राइमरी स्कूलों में गणित व विज्ञान शिक्षकों के रिक्त पदों के लिए एक और काउंसलिंग कराई जाएगी। पांचवीं काउंसलिंग के लिए अभ्यर्थियों को बुलाने की कोई सीमा नहीं होगी। मेरिट में आने वाले सभी अभ्यर्थी काउंसलिंग में शामिल हो सकेंगे। शासन ने सचिव बेसिक शिक्षा परिषद से रिक्त पदों के ब्यौरे के साथ अगले चरण की काउंसलिंग के लिए प्रस्ताव मांगा है।
बेसिक शिक्षा विभाग ने पहली बार उच्च प्राइमरी स्कूलों में 29,334 गणित व विज्ञान शिक्षक पदों पर सीधी भर्ती के लिए आवेदन मांगा था। इन पदों पर भर्ती के लिए अब तक चार बार काउंसलिंग हो चुकी है, लेकिन सभी पदों को भरा नहीं जा सका है। शासन स्तर पर गणित-विज्ञान शिक्षक के पदों को भरे जाने के संबंध में अब तक हुई काउंसलिंग पर विचार-विमर्श किया गया।


टीईटी प्रमाण पत्रों के सत्यापन के बाद नियुक्ति पत्र

लखनऊ (ब्यूरो)। प्राइमरी स्कूलों में 72,825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया पूरी होने के बाद टीईटी प्रमाण पत्रों का सत्यापन कराने के बाद ही नियुक्ति पत्र जारी किया जाएगा। सचिव बेसिक शिक्षा एचएल गुप्ता कहते हैं कि प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया ठीक से चल रही है। काउंसलिंग प्रक्रिया पूरी होने के बाद सबसे पहले टीईटी प्रमाण पत्रों का सत्यापन कराया जाएगा फिर नियुक्ति पत्र दिया जाएगा। इससे धोखाधड़ी कर नौकरी पाने की चाहत रखने वालों को आसानी से पकड़ा जा सकेगा।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.

Latest Cut Off / Vigyapti