Monday, 8 February 2016

UPTET Breaking Teacher News: इंटर बाद बन सकेंगे शिक्षक

 इंटर बाद बन सकेंगे शिक्षक


नई दिल्ली मदन जैड़ाबारहवीं की परीक्षा के बाद ही छात्रों के पास डॉक्टर और इंजीनियर के अलावा पेशेवर शिक्षक बनने का भी मौका होगा। मानव संसाधन विकास मंत्रलय इस साल से चार वर्षीय शिक्षक डिग्री कोर्स शुरू कर रहा है। इसे करने के बाद सीधे अध्यापक के रूप में नियुक्ति हो सकेगी।
कोर्स लगभग तैयार : देश में अध्यापक शिक्षा का संचालन करने वाली एजेंसी राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) ने कोर्स करीब-करीब तैयार कर लिया है। एनसीटीई के चेयरमैन प्रोफेसर संतोष पांडा ने  बताया कि कोर्स का मकसद 12वीं के बाद प्रतिभाशाली छात्रों को शिक्षक बनने के लिए प्रेरित करना है।


 बीएबीएड-बीएससीबीएड : कोर्स के नाम बीएबीएड एवं बीएससीबीएड हैं। दोनों कोर्स में फर्क यह है कि एक आर्ट्स और एक साइंस स्ट्रीम का है। इससे छात्रों का एक साल बचेगा।

सभी महत्वपूर्णविषय : कोर्स में छह महीने की स्कूलों में इंटर्नशिप के साथ आईटी, नैतिक शिक्षा और योग जैसे विषयों का समावेश होगा।



No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.

Latest Cut Off / Vigyapti