Monday, 8 February 2016

72825 PRT Suchi News:12091 चयनित अभ्यर्थियों की सूची जारी होते ही विवादों में

12091 चयनित अभ्यर्थियों की सूची जारी होते ही विवादों में


इलाहाबाद : प्रदेश में 72825 शिक्षकों की भर्ती के तहत रविवार को 12091 चयनित अभ्यर्थियों की सूची जारी कर दी गई। अभ्यर्थी लंबे समय से इसकी मांग कर रहे थे। काउंसिलिंग 10 फरवरी से प्रदेश के सभी जिलों में होगी। रविवार को जारी सूची में वह अभ्यर्थी शामिल हैं जिन्होंने कटऑफ से अधिक अंक होने के बावजूद अपना चयन न होने का दावा किया था। बेसिक शिक्षा परिषद ने उनकी नहीं सुनी थी तो वह कोर्ट पहुंच गए थे। अंतत: सुप्रीम कोर्ट से उन्हें न्याय हासिल हुआ था। कोर्ट के निर्देश पर बेसिक शिक्षा परिषद ने भर्ती प्रक्रिया शुरू की और युवाओं से प्रत्यावेदन मांगे। 75 हजार से अधिक प्रत्यावेदनों में स्शिक्षक भर्तीूची जारी की गई है। इससे पहले सभी प्रकरणों को संबंधित जिलों में भेजकर उनकी जांच कराई। आठ फरवरी को रिक्तियों एवं कटऑफ का प्रकाशन
समाचारपत्रों में कराया जाएगा। 10 फरवरी से संबंधित जिले में काउंसिलिंग होगी। जारी होते ही सूची विवादों में 12091 चयनित अभ्यर्थियों की सूची जारी होते ही विवादों में घिर गई है। दर्जनों अभ्यर्थी कटऑफ से अधिक अंक पाने के बावजूद सूची से बाहर हैं। ऐसे अभ्यर्थियों का आरोप है कि बेसिक शिक्षा परिषद ने मनमाने ढंग से सूची बनाई है। सोमवार को अभ्यर्थी बेसिक शिक्षा परिषद के अधिकारियों से मिलेंगे और अपनी आपत्ति से अवगत कराएंगे। अभ्यर्थियों के अनुसार सामान्य अभ्यर्थियों का न्यूतम कटऑफ 105 अंक और ओबीसी का 91 है। लेकिन कई अभ्यर्थियों का इससे अधिक अंक पाने के बाद भी चयन नहीं हुआ। ऐसे अभ्यर्थियों में कृष्णकुमार (113 अंक), पंकज कुमार सिंह (110 अंक), राहुल सिंह (114 अंक) आदि हैं। इसी तरह देवराज सिंह, उपेंद्र सिंह, विभूति सिंह, राहुल कुमार सिंह, इंद्रभान सिंह, विकास यादव, संजय सिंह, कौशलेंद्र नारायण पांडेय दीपक कुमार मिश्र, दीपक कुमार मिश्र, आनंद प्रकाश गुप्त के कटऑफ नंबर भी अधिक हैं। वैसे बेसिक शिक्षा परिषद ने यह स्पष्ट किया है कि ऐसे अभ्यर्थी काउंसिलिंग में प्रतिभाग करने के अर्ह नहीं होंगे, जो पहले की काउंसिलिंग में उपस्थिति हुए हों, किंतु अभ्यर्थन निरस्त हो गया हो।



No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.

Latest Cut Off / Vigyapti