नवनियुक्त शिक्षकों ने किया प्रदर्शन
शाहजहांपुर : ब्लाक संसाधन केंद्र मदनापुर पर निवनियुक्त टीइटी शिक्षकों ने सत्यापन डाटा न भेजे जाने पर जमकर प्रदर्शन किया। ब्लाक अध्यक्ष देवदत्त पाठक ने शीघ्र डाटा बीएसए कार्यालय को भेजे जाने की मांग की। मदनापुर बीआरसी पर प्रदर्शन करने वालों में सतीश ¨सह, हरिकिशोर दीक्षित, नरमन सक्सेना, जनार्दन, पुनीत दीक्षित, दिनेश आनंद, विचित्र अग्निहोत्री, सुरेश सोनी, राम शर्मा, अमरनाथ यादव आदि सम्मिलित रहे। इधर टीइटी प्रशिक्षु शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष गौरव शुक्ल ने कहा सत्यापन का आदेश जारी न होने पर नव नियुक्त टीइटी
शिक्षक बीएसए कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन करेंगे। बता दें कि 72825 वर्ग भर्ती के अंतर्गत जिले में नियुक्ति पाए 2400 नव नियुक्त टीइटी शिक्षकों को नियुक्ति मिले दो माह बीत गए। लेकिन प्रमाणपत्रों का सत्यापन न होने से वेतन नहीं मिल पा रहा है। अभी भी किसी बीआरसी से नव नियुक्तों का डाटा बीएसए कार्यालय नहीं भेजा गया है। डाटा एंट्री आपरेटरों की कमी भी इसमें बाधक बन रही है। जिलाध्यक्ष ने कहा यदि 22 जनवरी तक सत्यापन आदेश जारी नहीं किया गया तो 25 जनवरी को बीएसए कार्यालय का घेराव किया जाएगा। समस्त नवनियुक्त शिक्षक विद्यालयों से कार्य बहिष्कार को बाध्य होंगे।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.