प्रशिक्षु शिक्षकों को शीघ्र दिलाया जाए वेतन
रामपुर : उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के सदस्य शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं को लेकर बीएसए से मिले। उन्होंने शीघ्र ही प्रशिक्षु शिक्षकों का वेतन दिलाने और तमाम समस्याओं का निस्तारण कराने की मांग की है।
संघ के सदस्य शुक्रवार को जिला बेसिक शिक्षाधिकारी कार्यालय पहुंचे। इसके बाद उन्होंने ज्ञापन सौंपा। शिक्षकों का कहना था कि 72825 और 29244 शिक्षकों को अब तक वेतन नहीं मिला है। इसके चलते शिक्षकों के समक्ष आर्थिक समस्याएं बढ़ती जा रही हैं। उन्होंने दो शैक्षिक प्रमाण पत्रों के सत्यापन के आधार पर वेतन दिलाने, 2013 व 2015 में पदोन्नत शिक्षकों को वरिष्ठता के आधार पर 17140 रुपये वेतन दिलाने, बोनस, डीए और समायोजित शिक्षकों का एरियर एक सप्ताह के भीतर दिलाने, 110 सदस्यों की पदोन्नति कराने, सेवाएं बहाल किए जाने वाले 29 शिक्षकों वेतन दिलाने की मांग की है। वहीं, शिक्षकों ने गोली मारकर आत्महत्या करने वाले समायोजित शिक्षक के परिवार की समस्या भी रखी। जिलामंत्री आनंद प्रकाश गुप्ता ने बताया कि जिला विद्यालय निरीक्षक ने मृतक शिक्षक की पत्नी को अनुचर के पद पर अनुकम्पा नियुक्ति देने और बीमाधन दिलाने का आश्वासन दिया है। इस अवसर पर छत्रपाल ¨सह यादव, सईदुज्जफर रहमानी, अब्दुल अलीम खां, हरिराम दिवाकर, सुरेश सक्सेना, महेन्द्र प्रताप ¨सह, देवेन्द्र ¨सह, रवेन्द्र गंगवार, हिमदीप ¨सह, अब्दुल रऊफ, दिलशाद वारसी, जफर बेग आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.