भर्ती में शामिल करने को अनशन
इलाहाबाद :उच्च प्राथमिक स्कूलों में विज्ञान व गणित के 29,334 सहायक अध्यापकों की भर्ती में अवसर देने की मांग लेकर टीईटी 2011 व 2013 में 82 अंक पाने वाले अभ्यर्थी बुधवार से आमरण अनशन पर बैठ गए।सचिव बेसिक शिक्षा परिषद कार्यालय के सामने डटे अभ्यर्थियों का कहना है कि जब तक उन्हें भर्ती में शामिल करने का शासनादेश जारी नहीं होता वे अनशन जारी रहेगा। 82 नंबर वाले आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों का कहना है कि 17 जून 2015 के शासनादेश के आधार पर उनके आवेदन स्वीकारे जा चुके हैं। उनकी काउंसिलिंग कराकर नियुक्ति पत्र देने का आदेश हाईकोर्ट ने 15 सितम्बर को दिया। लेकिन काउंसिलिंग का कार्यक्रम घोषित नहीं
किया गया है। जबकि पूर्व में सात चक्रों की काउंसिलिंग में शामिल अभ्यर्थियों को तैनाती मिल चुकी है।अनशन पर बैठे हिलाल अहमद, अजीत यादव, मोहित चौधरी, विजय, वीरेन्द्र, धर्मवीर, अशोक, भानु प्रताप, संजय भारती, रोहित, अभिषेक, राजेन्द्र सिंह, जय करन, मृत्युंजय सिंह, अशोक कुमार यादव व नवेन्द्र आदि ने कहा कि ऑनलाइन आवेदन करने के चार महीने बाद भी वे भटक रहे हैं।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.