Thursday, 7 January 2016

UPTET Latest News:चेकिंग में खुली प्राइमरी स्कूलों की पोल

स्कूल बंद मिलने पर स्टाफ को नोटिस 

फतेहपुर :परिषदीय स्कूलों की शैक्षिक व्यवस्था जांचने के लिए बुधवार को कई ब्लाकों के परिषदीय स्कूलों की क्रास चेकिंग कराई गई। जिसमें कई स्कूलों के शिक्षकों की कमी पाए जाने पर कार्रवाई की गई। परिषदीय विद्यालयों की शैक्षिक गुणवत्ता सुधारने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग जुटा है। बुधवार को बीएसए विनय कुमार स्वयं अमौली ब्लाक के कई विद्यालयों का निरीक्षण किया। साथ ही खंड शिक्षा अधिकारियों क ो भेजकर विद्यालयों की क्रास चेंकिग कराई। उन्हें अमौली ब्लाक के कई विद्यालय समय से पहले बंद मिले।
वहां के विद्यालय के समस्त स्टाफ को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए तीन दिन के अंदर जवाब मांगा है। वहीं बहुआ ब्लाक के खंड शिक्षा अधिकारी की आख्या के अनुसार दर्जनों शिक्षकों की एक एक अस्थाई वेतन वृद्धि रोक दी है। बीएसए विनय कुमार अमौली ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय देवरी बुजुर्ग 2.30 बजे , पीएस रोटी 2.40 बजे, पीएस हसमापुर देवरी 2.30 बजे बंद पाया। यहां के पूरे स्टाफ को कारण बताओ नोटिस जारी की है और तीन दिन के अंदर जवाब मांगा है। इसी प्रकार बहुआ खंड शिक्षा अधिकारी के निरीक्षण में प्राथमिक विद्यालय गम्हरी प्रथम बंद मिला। यहां की सहायक अध्यापक रेखा देवी व रीता देवी की एक एक अस्थाई वेतन वृद्धि रोक दी गई है। इसी प्रकार प्राथमिक विद्यालय गम्हरी द्वितीय बंद मिलने पर सहायक अध्यापक देवेन्द्र, विवेक प्रसाद, यूपीएस गम्हरी में प्रधानाध्यापक रामआसरे देर से पहुंचे, यूपीएस साखा के प्रधानाध्यापक ऊदल व कीर्ति सचान सहायक अध्यापक, माधुरी शाक्य अनुपस्थित मिली, पीएस शाखा द्वितीय बीरेन्द्र कुमार प्रधानाध्यापक, अंजलि यादव सहायक अध्यापक, रामश्री देवी सहायक अध्यापक विद्यालय देर से पहुंचने व पीएस शाखा प्रथम में चंद्रलेखा सर्वेश कुमार देर से पहुंचने पर इन सभी का एक-एक अस्थाई वेतन वृद्धि रोक दिया गया है।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.

Latest Cut Off / Vigyapti