एक फरवरी को कटऑफ में शामिल होने वाले नए अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग
इलाहाबाद : प्रदेश भर में 15 हजार शिक्षकों की भर्ती की मैराथन प्रक्रिया अगले माह पूरी होने जा रही है। पांच फरवरी को अव्वल अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र बांटे जाएंगे। तैयार होने वाले कटऑफ में शामिल नए अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग एक फरवरी को कराने का निर्देश हुआ है। सचिव बेसिक शिक्षा परिषद के आदेश के बाद अब भर्ती की सीटें बढ़ने के आसार खत्म हो गए हैं। 1बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक स्कूलों में 15 हजार सहायक अध्यापकों की भर्ती प्रक्रिया पिछले साल दिसंबर से चल रही है। अब तक तीन बार आवेदन लिए गए और एक बार काउंसिलिंग भी कराई गई। हर बार नए-नए दावेदारों को मौका दिया गया। हाईकोर्ट के फरमान पर
बीएलएड धारकों को भर्ती में शामिल करने के बाद इस समय सबको मौका दिया गया है। आवेदन लेने की यह प्रक्रिया 15 जनवरी तक चलेगी। परिषद ने तीसरी बार जब आवेदन लेने की प्रक्रिया पूरी की तब तक करीब 45 हजार से अधिक दावेदार सामने आ चुके थे। यह संख्या लगातार वेबसाइट खोले जाने पर बढ़ती रही। चौथी बार में भी यह संख्या बढ़ना तय है।1इसके पहले शिक्षकों की भर्ती का नौ दिसंबर 2014 को शासनादेश जारी हुआ था। उसके बाद बेसिक शिक्षा परिषद ने पहली बार बीटीसी, विशिष्ट बीटीसी, उर्दू बीटीसी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों, दूसरी बार में केवल डीएड यानी विशेष शिक्षा वाले अभ्यर्थियों से और तीसरी बार हाईकोर्ट के आदेश के अनुपालन में विशिष्ट बीटीसी 2004, 2007 व 2008 उत्तीर्ण अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन लिया जा चुका है। अब चौथी बार आवेदन लिए जा रहे हैं। 15 जनवरी को यह मियाद पूरी हो जाएगी।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.