Tuesday 12 January 2016

UPTET Shikshamitra Salary News:शिक्षामित्रों को वेतन भुगतान 10फरवरी तक

शिक्षामित्रों को वेतन भुगतान 10फरवरी तक

 लखनऊ : बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव संजय सिन्हा ने सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों (बीएसए) को सहायक अध्यापक के पद पर समायोजित किये गए शिक्षामित्रों का वेतन भुगतान 10 फरवरी तक सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा है कि समायोजित शिक्षामित्रों के हाईस्कूल, इंटरमीडिएट और स्नातक में से किन्हीं दो शैक्षिक अंकपत्रों के सत्यापन के बाद वेतन भुगतान कर दिया जाए। राज्य सरकार ने दो चरणों में 1.36 लाख शिक्षामित्रों को सहायक अध्यापक के पद पर समायोजित किया था। इनमें पहले चरण में समायोजित लगभग 59 हजार शिक्षामित्रों को तो वेतन भुगतान हो रहा है लेकिन दूसरे चरण के 77 हजार शिक्षामित्रों में से
ज्यादातर का वेतन भुगतान नहीं हो पाया है। इसकी मुख्य वजह शिक्षामित्रों के शैक्षिक अंकपत्रों का सत्यापन न होना है। लिहाजा, सचिव बेसिक शिक्षा परिषद ने सभी बीएसए को समायोजित शिक्षामित्रों के तीन में से से किन्ही दो शैक्षिक अंकपत्रों के सत्यापन के आधार पर वेतन भुगतान करने का निर्देश दिया है। सभी बीएसए को हिदायत दी गई है कि वे अंकपत्रों के सत्यापन की कार्यवाही तय समयावधि में पूरी करा लें ताकि 10 फरवरी तक वेतन भुगतान कर दिया जाए। उप्र दूरस्थ बीटीसी शिक्षक संघ के अध्यक्ष अनिल कुमार यादव ने समायोजित शिक्षामित्रों को जल्द वेतन भुगतान करने की मांग की है। शासन ने बीती 23 दिसंबर को सहायक अध्यापक के पद पर समायोजित शिक्षामित्रों को उनके बकाया वेतन भुगतान का आदेश जारी किया था।


 

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.

Latest Cut Off / Vigyapti