वेतन भुगतान का आदेश इसी हफ्ते
राज्य मुख्यालय: शिक्षा मित्रों के वेतन भुगतान को लेकर स्थिति साफ हो गई है। मुख्य महाधिवक्ता ने वेतन के भुगतान को लेकर सहमति दे दी है। अगले हफ्ते से शिक्षामित्रों को वेतन दिए जाने की प्रक्रिया शुरू हो सकती है। शिक्षामित्रों के तीन महीनों का वेतन बकाया है। सूत्रों के मुताबिक, अभी वेतन भुगतान की फाइल मुख्य महाधिवक्ता के पास ही है। अगले एक-दो दिनों में फाइल शासन को भेजी जाएगी। शासनादेश होने के बाद परिषद के सचिव आदेश जारी करेंगे। लिहाजा अगले हफ्ते
से वेतन भुगतान की प्रक्रिया शुरू हो सकेगी। सुप्रीम कोर्ट ने 7 दिसम्बर को हाईकोर्ट के शिक्षामित्रों के समायोजन रद्द करने संबंधी आदेश पर रोक लगा दी थी। हाईकोर्ट ने 12 सितम्बर को शिक्षामित्रों का सहायक अध्यापक के पद पर समायोजन रद्द कर दिया था।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.