Tuesday 29 December 2015

UP shikshamitra Latest News:जिले के 315 शिक्षामित्रों को पहली बार मिलेगा वेतन

जिले के 315 शिक्षामित्रों को पहली बार मिलेगा वेतन

 इलाहाबाद:जिले के 315 शिक्षामित्रों को पहली बार वेतन मिलेगा। सहायक अध्यापक पद पर समायोजन के बाद महीनों से पढ़ा रहे इन शिक्षामित्रों को सत्यापन नहीं होने के कारण वेतन नहीं मिल रहा था। बीएसए राजकुमार ने सोमवार को पहले बैच के 49 और दूसरे बैच के 266 शिक्षामित्रों का वेतन जारी करने का आदेश किया।वहीं पहले से वेतन पा रहे 1234 शिक्षामित्रों को सितम्बर से तीन महीने का एरियर और वेतन जारी करने का आदेश शनिवार को जारी कर दिया गया था। आदेश होने के बाद प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के सदस्यों ने साथियों को
बधाई दी। जिलाध्यक्ष वसीम अहमद, मंडल अध्यक्ष मुकेश पटेल, जिला संरक्षक सुरेन्द्र पांडेय, सुनील तिवारी, जनार्दन पांडेय, आशीष जायसवाल, बैजनाथ सोनी आदि ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी। साथ ही बीएसए से इन शिक्षामित्रों के एरियर का भुगतान करने की भी मांग की।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.

Latest Cut Off / Vigyapti