Tuesday 29 December 2015

UPTET Teacher news:पद बढ़ाने के लिए घेरा सचिव दफ्तर

पद बढ़ाने के लिए घेरा सचिव दफ्तर

इलाहाबाद:प्राइमरी स्कूलों में 15 हजार सहायक अध्यापकों की भर्ती में पद बढ़वाने की मांग के साथ प्रदेशभर से आए बेरोजगारों ने सोमवार को शिक्षा निदेशालय स्थित सचिव बेसिक शिक्षा परिषद कार्यालय का घेराव किया। अभ्यर्थियों ने सर्वशिक्षा अभियान सप्लीमेंटरी प्लान के तहत मंजूर 16448 पदों को 15 हजार भर्ती में जोड़े जाने की मांग की।अभ्यर्थियों का कहना है कि भर्ती का प्रस्ताव मात्र 13,741 टीईटी पास बीटीसी प्रशिक्षुओं के लिए गया था। इस भर्ती के आवेदन की अंतिम तिथि 5 मार्च 2015 थी। लेकिन चार चक्रों में वेबसाइट खोलकर डीएड, अंडर एज, विशिष्ट बीटीसी तथा बीटीसी 2012 प्राइवेट और बीएलएड अभ्यर्थियों के आवेदन लिए गए।इसके चलते
आवेदकों की संख्या रिक्त पदों के सापेक्ष तीन गुना हो चुकी है। इसके चलते पूर्व में चयनित अधिकांश अभ्यर्थी अधिक शैक्षिक गुणांक के नए आवेदकों के शामिल होने से बाहर हो चुके हैं और शैक्षणिक मेरिट के आधार पर भविष्य की किसी भी शिक्षक भर्ती में उनका चयन संभव नहीं होगा। विशिष्ट बीटीसी 2004, 2007 व 2008 और बीटीसी 2011 बैच के आवेदकों का तर्क है कि प्राइमरी स्कूलों में सहायक अध्यापक भर्ती एक नियमित प्रक्रिया है जो हर साल बीटीसी प्रशिक्षण पूरा करने वालों के लिए होती है।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.

Latest Cut Off / Vigyapti