अभिलेख वापस लेने उमड़ी अभ्यर्थियों की भीड़
फीरोजाबाद : पहला मौका तो हाथ से निकल गया, लेकिन अभी भी दूसरे मौके से आस है, लिहाजा मंगलवार को ही जिला बेसिक शिक्षाधिकारी दफ्तर में अभ्यर्थियों की भीड़ लग गई। 15000 शिक्षक भर्ती में जनपद में रिक्त पड़े करीब 200 पदों के लिए जनपद में काउंसिलिंग हुई थी। इसमें करीब एक हजार के करीब बीटीसी प्रशिक्षण प्राप्त अभ्यर्थियों ने आवेदन किया तथा काउंसिलिंग में अपने मूल अभिलेख जिला बेसिक शिक्षाधिकारी दफ्तर में जमा किए। मूल अभिलेखों की जांच के बाद विभाग ने कट ऑफ मेरिट जारी की। फीरोजाबाद में चयन से वंचित रहे अभ्यर्थियों को अपने मूल अभिलेख लेने के लिए विभाग ने
मंगलवार का वक्त दिया था, लिहाजा सुबह से ही पुरुष एवं महिला अभ्यर्थियों की भीड़ जिला बेसिक शिक्षाधिकारी दफ्तर पहुंच गई। विभाग द्वार काउंटर एक ही बनाया था, लेकिन अभिलेख छांट कर देने के लिए यहां पर कई कर्मचारियों को तैनात किया था। हालांकि सुबह के वक्त अभ्यर्थियों की भीड़ ज्यादा होने से लाइन लग गई। बीएसए बालमुकुंद प्रसाद ने सुबह साढ़े दस बजे काउंटर से अभिलेख वापस लौटाना शुरु कर दिया। कई कर्मचारियों की तैनाती के कारण अभिलेखों की फाइल ढूंढ कर वापस करने में कोई ज्यादा समस्या नहीं हुई। शाम चार बजे तक अभिलेख लेने के लिए यहां पर अभ्यर्थियों का पहुंचना जारी रहा।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.