पदावनति सूची तैयार होने की जानकारी मिलते ही भड़के शिक्षक
लखनऊ । बेसिक शिक्षा विभाग में पदावनति के लिए सूची तैयार होने की जानकारी मिलने पर शिक्षकों में जबरदस्त गुस्सा है। उनका कहना है कि उन्हें यह लाभ बैकलॉग पदोन्नति के तहत मिला है, न कि आरक्षण की वजह से। वहीं, आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति ने चेतावनी दी है कि अगर बिना जांच किए जल्दबाजी में 50 हजार शिक्षकों को पदावनत किया गया तो पूरे प्रदेश में आंदोलन किया जाएगा।
आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति के संयोजक अवधेश कुमार वर्मा ने कहा कि 90 प्रतिशत दलित शिक्षकों की पदोन्नति बैकलॉग की वजह से हुई है।
इन शिक्षकों की पदावनति किसी भी हालत में जायज नहीं है। इन दिनों पूरे प्रदेश में पदावनति के लिए बेसिक शिक्षकों की सूची तैयार करवाई जा रही है, जोकि दुर्भाग्यपूर्ण है। समिति के नेता केबी राम ने कहा कि जिस तरह से शिक्षा विभाग ने पदावनति के लिए गलत ढंग से सूची तैयार की है, उसे सहन नहीं किया जाएगा। लखनऊ में ही रिवर्ट करने के लिए जो सूची तैयार की गई है, उससे दो हजार शिक्षक प्रभावित होंगे। जबकि, इन सभी शिक्षकों को बैकलॉग पदोन्नति संबंधी नियमावली के तहत पदोन्नत किया गया है। इनकी पदोन्नति से सामान्य वर्ग के शिक्षकों के हित भी प्रभावित नहीं हुए हैं। वे भी समकक्ष पदों पर कार्यरत हैं। यहां बता दें कि प्रमोशन पाने वाले शिक्षकों को या तो प्राथमिक विद्यालयों का हेडमास्टर बनाया गया है या फिर वे जूनियर हाईस्कूल में सहायक अध्यापक बने हैं। आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति के संयोजक अवधेश कुमार वर्मा ने कहा कि 90 प्रतिशत दलित शिक्षकों की पदोन्नति बैकलॉग की वजह से हुई है।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.