Saturday 25 July 2015

Latest 72825 Prt news-मिलेगा जल्द मानदेय, देना होगा शपथपत्र

यूपीः प्रशिक्षु शिक्षकों को मिलेगा जल्द मानदेय, देना होगा शपथपत्र


प्रदेश के 57 हजार प्रशिक्षु शिक्षकों को अब जल्द मानदेय मिलेगा। हालांकि, मानदेय के लिए पैसा काफी पहले ही जिलों को भेजा जा चुका है लेकिन बेसिक शिक्षा परिषद से आदेश न मिलने के कारण इसे प्रशिक्षुओं को नहीं दिया गया। प्रशिक्षु शिक्षकों को काम करते 6 महीने से ज्यादा बीत चुका है।

अब परिषद के सचिव संजय सिन्हा ने आदेश जारी कर मानदेय जल्द से जल्द देने के निर्देश दिए हैं। दरअसल 16 जून को मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रशिक्षु शिक्षकों को चेक देकर समारोहपूर्वक इसकी शुरुआत की थी। उसके बाद शासन स्तर से पैसा भी जारी कर दिया गया लेकिन जिलों में ये पैसा यूं ही पड़ा रहा क्योंकि उन्हें ऐसे कोई आदेश नहीं दिए गए कि प्रशिक्षु शिक्षकों को मानदेय दिया जाए।

संजय सिन्हा ने कहा है कि नियुक्त हुए प्रशिक्षु शिक्षकों के अध्यापक पात्रता परीक्षा (टीईटी) के अंकों का सत्यापन माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट से कर लिया जाए।  हाईस्कूल, इंटरमीडिएट और स्नातक के अंकों का सत्यापन होने में समय लगेगा। लिहाजा प्रशिक्षुओं से शपथपत्र लेकर उन्हें मानदेय दे दिया जाए।


सहायक अध्यापक के पद पर तैनाती की मांग
हालांकि, प्रशिक्षु शिक्षक अब मानदेय के साथ सहायक अध्यापक के पद पर नियुक्ति देने की मांग भी कर रहे हैं। नियमानुसार छह महीने के प्रशिक्षण के बाद प्रशिक्षु शिक्षकों की परीक्षा होगी। इसमें पास होने वाले अभ्यर्थियों को सहायक अध्यापक के पद पर नियुक्ति किया जाएगा लेकिन परीक्षा नियामक प्राधिकारी फिलहाल बीटीसी प्रवेश प्रक्रिया और बीटीसी 2013 की परीक्षा में व्यस्त रहेगा।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.

Latest Cut Off / Vigyapti