Monday 9 November 2015

UPTET Latest Shikshamitra News:शिक्षामित्र निभाते रहें अपनी जिम्मेदारी

शिक्षामित्र निभाते रहें अपनी जिम्मेदारी


फतेहुपुर:शिक्षामित्र संगठन और राज्य सरकार के बीच हर बिंदु पर पैनी नजर रखी जा रही है। इसलिए शिक्षामित्र मायूस बिल्कुल न हों। इस मुद्दे की पैरवी की जा रही है। इसलिए शिक्षामित्र, मिलने वाली हर जिम्मेदारी का निर्वहन करें। न्यायालय से उन्हें न्याय मिलेगा और खोया हुआ सम्मान उन्हें वापस मिलकर रहेगा। यह बातें रविवार को शिक्षामित्र संगठन के जिलाध्यक्ष ने बैठक में कही। आदर्श शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक नहर कॉलोनी में हुई। इसकी अध्यक्षता, जिलाध्यक्ष विजय सिंह गौर ने की। उन्होंने शिक्षामित्रों को पहले की तरह कार्य करते रहने की बात कही और न्यायालय में सरकार व संगठन द्वारा हो रही पैरवी के बारे में बताया। कहा कि समायोजित शिक्षामित्रों के स्नातक सत्यापन
कानपुर की 300 रुपए की डीडी जो 15 जुलाई 2015 के पहले की बनी है, वह विश्वविद्यालय ने निरस्त कर दी है, क्योंकि तीन महीने पूरे हो चुके हैं। ऐसे में सभी लोग अपनी-अपनी डीडी बीएसए स्टेनो श्याम बिहारी साहू व डिस्पैचर बाबू जुबैदा से प्राप्त कर लें। जिला महामंत्री शिवकुमार यादव ने कहा कि शिक्षामित्रों का मई 2015 से अक्टूबर तक का मानदेय संबंधित बैंकों को शिक्षामित्रों के खाते से भेजने के लिए सूची एवं चेकें दे दी गई हैं। सप्ताहभर के अंदर ही संबंधित शिक्षामित्रों के खाते में मानदेय पहुंच जाएगा। इस मौके पर सुरेश सिंह, सुमित द्विवेदी, सुनील पाल, सुरेंद्र सिंह, दुखराज, अरविंद, मनीष कुमार, राजेश प्रताप सिंह, राजू, अमर सिंह, जितेंद्र सेंगर, नरेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.

Latest Cut Off / Vigyapti