टीईटी प्रशिक्षुओं ने घेरा दफ्तर
शिक्षा विभाग द्वारा नियुक्ति प्रक्रिया में लापरवाही किए जाने से का आरोप लगाते हुए शुक्रवार को टीईटी संघर्ष मोर्चा के बैनर तले प्रशिक्षुओं ने बीएसए दफ्तर का घेराव किया। इसके बाद मांगों के समर्थन में नारेबाजी करते हुए प्रशिक्षुओं ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर प्रदर्शन किया। यहां उन्होंने डीएम के नाम एडीएम को मांगपत्र सौंपा।
प्रदर्शन सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि शासनादेश की धज्जियां उड़ाते हुए टीईटी प्रशिक्षुओं के नियुक्ति की जा रही है। शिक्षा विभाग के कार्यप्रणाली से वे नाराज हैं। कहा कि सुप्रीम कोर्ट का आदेश है कि 72825 शिक्षकों को मौलिक नियुक्ति देकर सहायक पद पर तैनाती दी जाए।
प्रदर्शन सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि शासनादेश की धज्जियां उड़ाते हुए टीईटी प्रशिक्षुओं के नियुक्ति की जा रही है। शिक्षा विभाग के कार्यप्रणाली से वे नाराज हैं। कहा कि सुप्रीम कोर्ट का आदेश है कि 72825 शिक्षकों को मौलिक नियुक्ति देकर सहायक पद पर तैनाती दी जाए।
कोर्ट के आदेश को गंभीरता से लेते हुए 14 अक्तूबर,15 को सूबे के बेसिक शिक्षा सचिव ने बीएसए सोनभद्र को 15 दिनों के भीतर मौलिक नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश जारी किया है। लेकिन बेसिक सचिव के आदेश देने के 17 दिन गुजरने के बाद भी विभाग द्वारा नियुक्त के संबंध में कोई सटीक सूचनाएं नहीं दी जा रही है। जबकि अन्य जिलों में मौलिक नियुक्ति पद देकर शिक्षकों की तैनाती कर दी गई है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि कोर्ट के आदेशानुसार तत्काल प्रशिक्षुओं की तत्काल नियुक्ति नहीं की गई तो अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन किया जाएगा।इस मौके पर टीईटी संघर्ष मोर्चाके जिलाध्यक्ष संदीप तिवारी रत्नेश तिवारी, आशीष पांडेय आदि मौजूद रहे
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.