Thursday 10 September 2015

UPTET BTC NEWS:डायटों में होगी बीटीसी प्रवेश की हेल्पलाइन

डायटों में होगी बीटीसी प्रवेश की हेल्पलाइन


इलाहाबाद :बेसिक टीचिंग सर्टिफिकेट (बीटीसी) 14 में प्रवेश के आवेदकों की सुविधा के लिए सभी जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों (डायट) में हेल्पलाइन सेल का गठन किया जाएगा। सेल के जरिए अभ्यर्थियों की
समस्या का समाधान अफसर करेंगे। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी नीना श्रीवास्तव ने बुधवार को दिए निर्देश में साफ किया कि डायटों को दूरभाष नंबर और हेल्पलाइन नंबर प्रदर्शित करना जरूरी है। काउंसिलिंग के लिए अलग से कार्ड जारी नहीं होगा। जो अभ्यर्थी निर्धारित अंतिम तिथि 19 सितम्बर के अंदर उपस्थित होगा उसकी काउंसिलिंग कराई जाएगी।
कई जिलों ने जारी किया गलत कटऑफ : बीटीसी प्रवेश के लिए कई जिलों ने गलत कटऑफ जारी किया है। परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय को मिली सूचना के मुताबिक लखनऊ, झांसी, एटा और बदायूं ने गलत कटऑफ जारी किया है। गल्ती स्वीकारते हुए लखनऊ ने बुधवार को ही संशोधित कटऑफ जारी भी कर दिया।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.

Latest Cut Off / Vigyapti