बीटीसी काउंसिलिंग में रात तक चली मारामारी
आगरा: बीटीसी 2014 में महिला अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग में भीड़ उमड़ पड़ी। भीड़ के चलते व्यवस्थाएं गड़बड़ा गईं। रात आठ बजे काउंसिलिंग समाप्त हो सकी। 1600 से ज्यादा अभ्यर्थियों ने काउंसिलिंग कराई है।बीटीसी 2014 में पहली काउंसिलिंग के बाद 2700 सीटें खाली रह गई थीं। इन सीटों को भरने के लिए 29 को पुरुष अभ्यर्थियों की काउसिंलिंग हुई थी। इसी क्रम में शनिवार को महिला अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग थी। सुबह 10 बजे की डायट पर अभ्यर्थियों की भीड़ जुट गई। भीड़ को संभालने में डायट कर्मचारियों के हाथ पांव फूल गए। अंतिम दिन होने के कारण अभ्यर्थी भी टिके रहे। शाम पांच बजे के
बाद भी सैकड़ों अभ्यर्थी शेष रह गए थे। ऐसे में काउंसिलिंग से वंचित होने की आशंका के चलते अभ्यर्थियों के अभिभावक ने हंगामा भी किया, इसके बाद सभी अभ्यर्थियों की रात आठ बजे तक काउंसिलिंग कराई गई। इससे पहले 29 अक्टूबर को 1400 पुरुष अभ्यर्थियों ने काउंसिलिंग कराई थी। 1अलग-अलग वर्ग में हुई काउंसिलिंग में किसी में रिक्तियों के सापेक्ष ज्यादा अभ्यर्थी आ गए हैं, अब इनकी अंतिम सूची बनाई जाएगी। ऐसे में सूची में जो शामिल नहीं हो पाएंगे उनके मूल प्रमाण पत्र और डीडी वापस कर दिए जाएंगे।डाइट परिसर में काउंसिलिंग को आए अभ्यर्थियों की कतार ।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.