233 प्रशिक्षुओं ने लॉक किए स्कूल
उन्नाव: 72,825 प्रशिक्षु शिक्षक चयन के तहत बीएसए कार्यालय में शनिवार को 233 महिला व विकलांग प्रशिक्षु शिक्षकों को उनके मनपसंद विद्यालय आवंटित कर दिए गए। स्कूल लॉक करने की प्रक्रिया सुबह 9 बजे से शुरू हुई जो दोपहर 1:30 बजे तक चली। काउंसि¨लग में सबसे पहले विकलांग महिलाओं को विद्यालय चुनने के विकल्प दिए गए। इसके बाद विकलांग पुरुषों और बाद में महिलाओं को विद्यालय चुनने का विकल्प दिया गया। इस काउंसि¨लग के लिए 6 काउंटर बनाए गए थे। जिसके लिए दर्जन भर खंड शिक्षा अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई थी।
काउंसिलग कराने पहुंची 7 महिला विकलांग प्रशिक्षुओं को विद्यालय आवंटित कर दिए गए। इसी तरह 9 पुरुष विकलांग प्रशिक्षुओं को विद्यालय दिए गए। इसके बाद 217 महिलाओं ने स्कूल आवंटित कराए। बता दें जनपद में 700 पद रिक्त हैं। जिसके लिए 515 प्रशिक्षु शिक्षकों के नाम की सूची बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय को प्राप्त हुई थी। जिसके तहत शुक्रवार को 469 प्रशिक्षु शिक्षकों ने काउंसि¨लग के दौरान मूल प्रपत्र व अभिलेखों को चेक कराने के बाद उन्हें जमा किए थे। बेसिक शिक्षा अधिकारी कौस्तुभ कुमार ¨सह ने बताया कि महिला विकलांग व पुरुष विकलांग समेत 233 महिला व पुरुष विकलांग प्रशिक्षु शिक्षकों को विद्यालय आवंटित किए गए हैं। उन्होंने बताया पुरुष प्रशिक्षु शिक्षकों को रोस्टर के तहत विद्यालय आवंटित किए गए।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.