Saturday, 28 November 2015

UPTET 72825 PRT Teacher Bharti:टीईटी भर्ती में और मिले 32 ‘मुन्ना भाई’

टीईटी भर्ती में और मिले 32 ‘मुन्ना भाई’
प्रशिक्षु टीचरों के अंक पत्र ऑनलाइन सत्यापन में नहीं मिले

हरदोई । परिषदीय विद्यालयों में टीईटी आवेदकों की भर्ती मामले में 32 ‘मुन्ना भाई’ और मिले है, जिसमें से आठ के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई। वहीं 18 के प्रशिक्षण पर रोक लगा दी गई है। छह संदिग्ध के अभिलेख खंगाले जा रहे है। इससे पहले 3 पर एफआईआर दर्ज कराई जा चुकी है। इस खुलासे से विभाग में हड़कंप मचा है।

बताते चले कि परिषदीय विद्यालयों में टीईटी उत्तीर्ण आवेदकों की सहायक अध्यापक पद पर नियुक्ति के लिए प्रक्रिया शुरू हुई थी। जिले में 3000 पदों पर प्रशिक्षु टीचरों की तैनाती की जानी थी, जिसमें अभी तक 2518 प्रशिक्षु टीचरोें ने ज्वाइन किया है। इनमें से 1951 प्रशिक्षु टीचरों की प्रशिक्षण की अवधि पूर्ण होने पर परीक्षा कराई गई थी। जिसमें 1947 परीक्षा में पास हुए थे। उत्तीर्ण प्रशिक्षु टीचरों की विद्यालयों में नियुक्ति की गई है। प्रशिक्षु टीचरों के टीईटी आवेदनों का ऑनलाइन मिलान में विभाग को 32 के अंक पत्र नहीं मिल रहे थे। इनमें से 14 ऐसे आवेदक थे, जिनको डायट की ओर से काउंसलिंग में सही करके प्रशिक्षण के लिए भेजा गया था। जिसमें से 8 ने प्रशिक्षण के लिए विभाग में मूल प्रमाण पत्र जमा कर दिए थे। जिनकी जांच की गई तो फर्जीवाड़ा सामने आया। आठ के खिलाफ शहर कोतवाली में गुरुवार की देर रात रिपोर्ट दर्ज कराई गई।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.

Latest Cut Off / Vigyapti