सत्यापन के फेर में फंसा वेतन
एटा: हाल ही में जूनियर हाइस्कूलों में नियुक्त किए गए गणित-विज्ञान शिक्षकों का वेतन सत्यापन के फेर में फंसा हुआ है। नियुक्ति के दो माह बाद भी वेतन निर्गत न होने से शिक्षकों को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है।
दो महीने पूर्व 29334 गणित-विज्ञान शिक्षक भर्ती के तहत जिले के जूनियर हाईस्कूलों में भर्तियां की गई थीं। शिक्षकों ने आंवटित किए गए स्कूलों में जाकर शिक्षण कार्य प्रारंभ कर दिया।
दिक्कत तब महसूस हुई जब दो महीने बाद भी वेतन निर्गत न हुआ। ऐसे में शिक्षकों को चिंता सताने लगी। सूत्रों की मानें तो बेसिक शिक्षा विभाग ने नियुक्त शिक्षकों के शैक्षिक प्रमाण पत्रों के सत्यापन की प्रक्रिया ही शुरू नहीं की है। जबकि अन्य जिलों में प्रक्रिया अंतिम चरण में चल रही है। ऐसे में शिक्षकों में आक्रोश पनप रहा है। दो महीने पूर्व 29334 गणित-विज्ञान शिक्षक भर्ती के तहत जिले के जूनियर हाईस्कूलों में भर्तियां की गई थीं। शिक्षकों ने आंवटित किए गए स्कूलों में जाकर शिक्षण कार्य प्रारंभ कर दिया।
वहीं पहले पंचायत चुनाव और अब प्रधानी चुनाव के चलते भी विभागीय कर्मचारी प्रमाण पत्रों का सत्यापन नहीं कर पा रहे हैं। शिक्षक विवेक कुलश्रेष्ठ बताते हैं कि नियुक्त हुए दो माह से ज्यादा समय बीता जा रहा है, लेकिन वेतन की कार्रवाई अब तक नहीं हुई है। इससे परेशानी हो रही है। शिक्षक अखिल यादव कहते हैं कि शैक्षिक प्रमाण पत्रों का सत्यापन कार्य अटका पड़ा है, जबकि अन्य जिलों में काम पूरा हो चुका है। बीएसए एसएस यादव कहते हैं कि चुनाव के चलते व्यस्तता हैं। इसके बाद सत्यापन का काम शुरू किया जाएगा। तभी वेतन निर्गत हो सकेगा।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.