टेस्ट में फेल बीटीसी प्रशिक्षु भड़के
फतेहपुर : बीटीसी प्रशिक्षण पाकर मास्टर साहब का सपना पाले प्रशिक्षुओं को डायट प्रशासन से गहरा झटका लगा है। मई माह में हुई आंतरिक मूल्यांकन की परीक्षा 59 प्रशिक्षुओं को फेल कर दिया गया है। आरोप है कि परीक्षा के नाम पर संस्थान ने उगाही की और फिर उन्हें फेल कर दिया गया। फेल प्रशिक्षु परेशान हैं क्योंकि उन्हें रास्ता दिखाया नहीं जा रहा है। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में बीटीसी का प्रशिक्षण पा रहे प्रशिक्षुओं का कहना है कि उनके साथ अन्याय किया गया है। आए दिन समस्या को लेकर हो-हल्ला होता रहता है। नाम न छापने की शर्त पर बताया कि प्रशिक्षण संस्थान ने उनसे उगाही की। मई माह में
की गई उगाही के बाद जून में प्राचार्य रिटायर हो गईं। उधर परीक्षा नियामक से पता चला कि 59 प्रशिक्षु फेल कर दिए गए हैं। ऐसे ही मूल्यांकन में निजी कॉलेजों के छात्रों को 90 अंक से ज्यादा दिए गए। इन्हीं प्रवक्ताओं ने उनके साथ अन्याय करते हुए 40 से 50 अंक दिए। 1वहीं डायट प्राचार्य रविशंकर ने कहाकि मामला सही है। चूंकि यह उनके आने से पहले का है। इसलिए दोनों पक्षों को खंगाला जा रहा है। 1सारा मामला परीक्षा नियामक के पास रखा जाएगा। जिससे कि प्रशिक्षुओं को राहत मिल सके। वह आज परीक्षा नियामक के पास जा रहे हैं। इसके बाद निर्णय लिया जाएगा।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.