प्रशिक्षु शिक्षकों ने घेरा कार्यालय
कुशीनगर : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की ग तिमान भर्ती प्रक्रिया में मौलिक नियुक्ति एवं द्वितीय चरण की परीक्षा तथा बकाया मानदेय की मांग को लेकर उग्र प्रशिक्षित शिक्षकों ने बुधवार को जिला बेसिकशिक्षा अधिकारी कार्यालय का घेराव किया तथा मांगे न माने जाने तथा एक अक्टूबर तक शासनादेश न जारी होने पर 3 अक्टूबर से कार्य बहिष्कार को चेताया है। घेराव के बाद मुख्यमंत्री को संबोधित बीएसए को सौंपे ज्ञापन में1लिखा है कि उपरोक्त भर्ती प्रक्रिया में प्रथम चरण की परीक्षा में सफलता पूर्वक उतीर्ण लगभग 42000
प्रशिक्षुओं की मौलिक नियुक्ति की तिथि एवं शेष प्रशिक्षुओं के छ माह का प्रशिक्षण पूर्ण होने के बाद की परीक्षा तिथि नहीं घोषित की गई। खास बात कि प्रशिक्षु शिक्षकों का अवशेष मानदेय भी अभी तक निर्गत नहीं किया गया।इस मांगों को लेकर शीर्ष शिक्षाधिकारियों से संपर्क करने के बाद भी कोई सकारात्मक परिणाम सामने नहीं आया। आक्रोशित प्रशिक्षुओं ने कहा कि इस उदासीनता से संगठन ने निर्णय लिया है कि 1 अक्टूबर तक मांगों की बाबतशासनादेश जारी नहीं किया गया तो 3 अक्टूबर से कार्य बहिष्कार करते हुए 5 अक्टूबर को विधान सभा का घेरावकिया जाएगा। इस दौरान अखिलेश मिश्र, केशव गो¨वद राव, धर्म प्रकाश पाठक, मनोज राय, विनोद कुमार, परशुरामकन्नौजिया, रीता देवी, मंजू सिंह आदि मौजूद रहीं।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.