शिक्षा मित्रों को 11 सितंबर तक का मिल सकता है वेतन
लखनऊ । प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा डिंपल वर्मा ने बेसिक शिक्षा अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग में कहा है कि सहायक अध्यापक बने शिक्षा मित्रों को हाईकोर्ट का आदेश आने से पहले यानी 11 सितंबर तक का वेतन दिया जा सकता है। इससे सहायक अध्यापक बनने वाले शिक्षा मित्रों को 11 सितंबर तक का वेतन मिल सकता है और इसके बाद का विधिक बाधा दूर होने पर ही संभव है। प्रमुख सचिव ने बेसिक शिक्षा अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग में शैक्षिक गुणवत्ता में सुधार लाने का निर्देश
दिया।प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा ने बेसिक शिक्षा अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग की। उन्होंने इस दौरान एक-एक मुद्दों पर चर्चा की। शिक्षा मित्रों का मुद्दा सबसे ज्वलंत है, इसलिए उन्होंने बताया कि बेसिक शिक्षा मंत्री रामगोविंद चौधरी ने इस संबंध में मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी से मुलाकात की है। जल्द ही विभागीय स्तर पर राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) को पत्र भी भेज दिया जाएगा। उन्होंने शिक्षा मित्रों के मामले में शिक्षा अधिकारियों से कोई भी अपने स्तर पर निर्णय न लेने का निर्देश दिया।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.