प्रशिक्षु शिक्षकों को जल्द बांटे जाएंगे प्रमाण पत्र
प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान अधिकारियों से कहा कि छह माह के प्रशिक्षण के बाद परीक्षा पास करने वाले प्रशिक्षु शिक्षकों को जल्द ही प्रमाण पत्र बांटे जाएंगे। इसके लिए सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी को निर्देश दे दिया गया है। प्रशिक्षु शिक्षकों को
प्रमाण पत्र मिलने के बाद ही सहायक अध्यापक के पद पर नियुक्ति दी जाएगी। इन्हें जिस तिथि से सहायक अध्यापक के पद पर नियुक्ति दी जाएगी उस दिन से ही उनकी मौलिक नियुक्ति मानी जाएगी। इसके साथ यह भी निर्देश दिया चयनित होने वाले प्रशिक्षु शिक्षकों के प्रमाण पत्रों की जांच अनिवार्य रूप से करा ली जाए।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.