Friday, 16 October 2015

UPTET Shikshamitra Salary:शिक्षामित्रों ने उठाई वेतन की मांग

शिक्षामित्रों ने उठाई वेतन की मांग


लखीमपुर खीरी। प्राथमिक शिक्षामित्र संघ ने भाजपा सांसद वरुण गांधी और बीएसए को ज्ञापन देकर उच्च न्यायालय के फैसले के पूर्व के कार्य दिवसों का वेतन दिलाने की मांग की है। शिक्षामित्रों ने शीघ्र ही वेतन न मिलने पर 20 अक्तूबर से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी है।
प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के एक प्रतिनिधिमंडल ने जिलाध्यक्ष राकेश सिंह के नेतृत्व में शहर में आए सांसद वरुण गांधी तथा बेसिक शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन देकर बताया है कि उच्च न्यायालय द्वारा समायोजन निरस्त होने के बाद अब उन लोगों को विभाग द्वारा कुछ भी नहीं दिया जा रहा है। शिक्षामित्रों ने बताया है कि प्रमुख सचिव ने सभी बीएसए को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए 11 सितंबर
तक वेतन भुगतान करने के निर्देश दिए थे। शिक्षामित्रों ने बताया है कि दशहरा और दिवाली निकट हैं। शिक्षामित्रों ने बीएसए को दिए ज्ञापन में चेतावनी दी है कि 19 अक्तूबर तक वेतन नहीं दिया तो संगठन 20 अक्तूूबर से अनिश्चितकालीन प्रदर्शन करेगा।

शिक्षकों ने की वेतन भुगतान कराने की मांग
  बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों को अब तक सितंबर का वेतन नहीं प्राप्त हुआ है। संगठन के पदाधिकारियों ने शीघ्र ही वेतन दिलाने की मांग की है। यहां संजीव त्रिपाठी, मंत्री मनोज शुक्ला और कोषाध्यक्ष रमेश सहित तमाम लोग मौजूद थे।
कार्य बहिष्कार जारी रहा
बांकेगंज। मौलिक नियुक्ति न मिलने से नाराज ब्लाक बांकेगंज में तैनात प्रशिक्षु शिक्षकों का सोमवार से शुरू हुआ कार्य बहिष्कार दूसरे दिन भी जारी रहा। उधर प्रशिक्षण की अवधि पूूरी न कर पाए प्रशिक्षु शिक्षक प्रशिक्षण की अवधि पूरी कर चुके प्रशिक्षुओं के बहिष्कार में शामिल नहीं हुए। ब्यूरो

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.

Latest Cut Off / Vigyapti