एलटी शिक्षकों की भर्ती में सुस्त रफ्तार पड़ रही भारी
लखनऊ । राजकीय इंटर कॉलेजों में एलटी शिक्षकों की भर्ती में अधिकारियों की सुस्त रफ्तार विभाग को भारी पड़ रही है। स्थिति यह है कि सालभर की मशक्कत के बाद भी मात्र 1152 शिक्षक ही जॉइन कर चुके हैं। इसमें से 729 महिला व 423 पुरुष शिक्षकों ने जॉइन किया है। राजकीय इंटर कॉलेजों में 6,645 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन निकाला गया था, लेकिन मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक भर्ती में रुचि नहीं ले रहे हैं। माध्यमिक शिक्षा निदेशक अमरनाथ वर्मा ने मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशकों से नए सिरे से पूरी जानकारी मांगी है।
राज्य सरकार ने राजकीय इंटर कॉलेजों में एलटी शिक्षकों की भर्ती का निर्देश दिया था
। इसके लिए 6,645 पदों के लिए विज्ञापन निकाला गया था। इसमें 3964 महिला व 2681 पुरुष शिक्षकों के पद थे। मंडल स्तर पर आवेदन लेने के साथ मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशकों को भर्ती का अधिकार दिया गया था। भर्ती के लिए समय सीमा भी तय कर दी गई थी, लेकिन मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशकों की लापरवाही के चलते भर्ती प्रक्रिया पूरी नहीं हो पा रही है। सबसे खराब स्थिति लखनऊ की है। यहां चयनित होने वाले शिक्षकों के प्रमाण पत्रों की जांच में भारी कमियां मिली, लेकिन मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक ने इस मामले में ठोस कार्रवाई समय से नहीं की। माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशकों से भर्ती प्रक्रिया पूरी करने के साथ पूरी जानकारी मांगी है। राज्य सरकार ने राजकीय इंटर कॉलेजों में एलटी शिक्षकों की भर्ती का निर्देश दिया था
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.