83 शिक्षकों ने ठुकराई नौकरी
प्रतापगढ़। एक तरफ जहां युवा नौकरी के लिए भटक रहे हैं, वहीं गणित, विज्ञान के 83 अभ्यर्थियों ने चयन होने के बाद भी नौकरी ठुकरा दी है। इन लोगों ने 28 सितंबर से मिलने वाले नियुक्ति पत्र को नहीं लिया है। इसके अलावा अधिकांश शिक्षक ऐसे भी हैं, जिन्होंने नियुक्ति पत्र तो ले लिया है, मगर मनपसंद स्कूलों में तैनाती नहीं मिलने के कारण ज्वाइन नहीं किया है।
बेसिक शिक्षा विभाग के मिडिल स्कूलों में गणित,
विज्ञान शिक्षकों की तैनाती के लिए 441 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र जारी किया गया था। विभागीय आंकड़ों पर गौर किया जाए तो अभी तक 200 विज्ञान और 150 गणित के शिक्षकों ने विभाग से नियुक्ति पत्र प्राप्त कर लिया है। जबकि 83 चयनित अभ्यर्थियों ने अभी तक नियुक्ति पत्र ही नहीं लिया है। इधर नियुक्ति पत्र लेने वाले 358 शिक्षकों में अधिकांश को मनचाही तैनाती नहीं मिलने के कारण स्कूलों में ज्वाइन नहीं किया है। मिडिल स्कूल जगदीशपुर में तैनाती पाने वाले कुलदीप ओझा और विजय मौर्य, दांदूपुररन सिंह में समुद्रगुप्त मौर्य, तालासिरिस्ताबाद में अशोक कुमार जायसवाल, नेवादागौराडांड में आशुतोष गुप्ता, हनुमान पांडेय का पुरवा में कविता राय, गौराडांड में प्रदीप कुमार की तैनाती हुई है। 28 सितंबर को नियुक्ति पत्र लेने वाले इन शिक्षकों ने अभी तक ज्वाइन नहीं किया है। विभागीय लोगों की मानें तो मनपसंद स्कूलों में तैनाती नहीं मिलने के कारण यह शिक्षक स्कूल नहीं गए हैं। बेसिक शिक्षा विभाग के मिडिल स्कूलों में गणित,
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.