प्रशिक्षु शिक्षकों को दीपावली से पहले नौकरी का तोहफा
प्रतापगढ़। जिले के 351 प्रशिक्षु शिक्षकों को दीपावली से पहले नौकरी का तोहफा मिलेगा। विभागीय अधिकारी स्कूलों में तैनाती के लिए अंतिम रूप देने में लगे हुए हैं। अगर सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो आठ नवंबर तक नियुक्ति पत्र मिल जाएगा।
जिले 351 प्रशिक्षु शिक्षकों को दीपावली के पहले शिक्षक बनने का नियुक्ति पत्र मिलने जा रहा है। यह प्रशिक्षक छह माह से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। तीन माह बीआरसी केंद्रों और तीन माह प्राइमरी स्कूलों में प्रशिक्षण लेने वाले प्रशिक्षुओं को वास्तविक शिक्षक बनाने के लिए विभाग ने तैयारी पूरी कर ली है
। बेसिक शिक्षा विभाग ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षुओं से 30 अक्तूबर को कार्यालय पहुचंकर काउंसलिंग कराने को कहा है। बीएसए माधवजी तिवारी ने बताया कि प्रशिक्षु शिक्षक चयन परीक्षा 2011 का प्रमाणपत्र, समस्त शैक्षिक प्रमाणपत्रों की मूल प्रतियां और तीन-तीन माह के प्रशिक्षण का प्रमाणपत्र लेकर आना होगा। काउंसलिंग कराने वाले विकलांग और महिलाओं को तीन नवंबर को मनपसंद स्कूलों में तैनाती के लिए विकल्प पत्र भरना होगा।जिले 351 प्रशिक्षु शिक्षकों को दीपावली के पहले शिक्षक बनने का नियुक्ति पत्र मिलने जा रहा है। यह प्रशिक्षक छह माह से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। तीन माह बीआरसी केंद्रों और तीन माह प्राइमरी स्कूलों में प्रशिक्षण लेने वाले प्रशिक्षुओं को वास्तविक शिक्षक बनाने के लिए विभाग ने तैयारी पूरी कर ली है
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.