प्रशिक्षु शिक्षक आज सौपेंगे ज्ञापन
प्रशिक्षु शिक्षक सहायक अध्यापक पद पर नियुक्ति देने की मांग को लेकर
सोमवार को प्रदेशभर के बेसिक शिक्षा अधिकारियों को ज्ञापन सौंपेंगे। इसके
बाद 1 अक्तूबर को शासनादेश जारी न होने पर 3 अक्तूबर को कार्य बहिष्कार कर 5
अक्तूबर को विधानसभा का घेराव करेंगे। यह निर्णय टीईटी उत्तीर्ण प्राथमिक
शिक्षक संघ की बैठक में लिया गया।
वेतन न मिलने पर सदमे में गई शिक्षामित्र की जान
मैनपुरी । नौ माह से वेतन न मिलने पर सदमे में आए शिक्षामित्र की हार्टअटैक से रविवार सुबह मौत हो गई। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। जानकारी होने पर आक्रोशित शिक्षामित्रों ने कचहरी रोड पर एंबुलेंस में शव रखकर जाम लगा दिया। वहां लेखाधिकारी और बीएसए के खिलाफ नारेबाजी की। वह लोग मृतक की पत्नी को नौकरी और पांच लाख रुपये मुआवजा की मांग कर रहे थे। एसडीएम और सीओ सिटी के आश्वासन पर सवा घंटे बाद शिक्षामित्रों ने जाम खोला।
थाना करहल क्षेत्र के ग्राम अहमनपुर निवासी रवींद्र श्रीवास्तव (35) पुत्र मिथलेश कुमार वर्तमान में करहल में तहसील के सामने रह रहे हैं। उनका चयन वर्ष 2004 में शिक्षामित्र के पद पर अहमनपुर के प्राथमिक विद्यालय में हुआ था। दो अगस्त 2014 को उन्हें शिक्षक पद पर समायोजित कर बरनाहल क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय नगला मूज में सहायक अध्यापक के पद पर तैनाती दे दी गई। परिवारीजनों का आरोप था कि बेसिक शिक्षा विभाग के लेखाधिकारी ग्रांट होने के बाद भी नौ माह से वेतन रोके हुए हैं। शनिवार को रवींद्र पुन: लेखाधिकारी कार्यालय पहुंचे।
मैनपुरी । नौ माह से वेतन न मिलने पर सदमे में आए शिक्षामित्र की हार्टअटैक से रविवार सुबह मौत हो गई। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। जानकारी होने पर आक्रोशित शिक्षामित्रों ने कचहरी रोड पर एंबुलेंस में शव रखकर जाम लगा दिया। वहां लेखाधिकारी और बीएसए के खिलाफ नारेबाजी की। वह लोग मृतक की पत्नी को नौकरी और पांच लाख रुपये मुआवजा की मांग कर रहे थे। एसडीएम और सीओ सिटी के आश्वासन पर सवा घंटे बाद शिक्षामित्रों ने जाम खोला।
थाना करहल क्षेत्र के ग्राम अहमनपुर निवासी रवींद्र श्रीवास्तव (35) पुत्र मिथलेश कुमार वर्तमान में करहल में तहसील के सामने रह रहे हैं। उनका चयन वर्ष 2004 में शिक्षामित्र के पद पर अहमनपुर के प्राथमिक विद्यालय में हुआ था। दो अगस्त 2014 को उन्हें शिक्षक पद पर समायोजित कर बरनाहल क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय नगला मूज में सहायक अध्यापक के पद पर तैनाती दे दी गई। परिवारीजनों का आरोप था कि बेसिक शिक्षा विभाग के लेखाधिकारी ग्रांट होने के बाद भी नौ माह से वेतन रोके हुए हैं। शनिवार को रवींद्र पुन: लेखाधिकारी कार्यालय पहुंचे।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.