टीईटी-11 पास अभ्यर्थियों ने रविवार को आजाद पार्क में आवाज बुलंद की
इलाहाबाद :सहायक अध्यापकों के रिक्त पदों पर समायोजन की मांग टीईटी-11 पास अभ्यर्थियों ने उठाई है। 2 से 4 अक्तूबर तक जंतर-मंतर दिल्ली में प्रस्तावित धरने से पहले रविवार को आजाद पार्क में बैठक में बेरोजगारों ने आरटीई मानकों के अनुसार शिक्षकों की नियुक्ति नहीं करने पर सरकार की निंदा की।वक्ताओं ने कहा कि बीएड व टीईटी-11 पास पर्याप्त अभ्यर्थी होने के बावजूद सरकार ने शिक्षामित्रों को समायोजित कर दिया। हाईकोर्ट ने इसे निरस्त कर दिया लेकिन अब सरकार इस मामले का राजनीतिकरण कर रही है।
शिक्षामित्र व यूपी सरकार केन्द्र सरकार पर आरटीई-09 एक्ट में संशोधन का दबाव बना रहे हैं। इसीलिए 2 से 4 अक्तूबर तक जंतर-मंतर पर धरना देकर अपना पक्ष रखेंगे ताकि टीईटी-11 पास अभ्यर्थियों के अधिकारों का हनन न हो। जितेन्द्र सिंह सेंगर ने कहा कि हमारी लड़ाई न शिक्षामित्रों से है और न ही यूपी सरकार से। हमारी लड़ाई यूपी सरकार की शैक्षिक अनीति से है। संजीव मिश्र ने कहा कि शिक्षामित्रों की नियुक्ति असंवैधानिक है। यदि सपा सौतेला व्यवहार बंद नहीं करती तो चुनाव में मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। बैठक में सच्चिदानंद चतुर्वेदी, आरके पांडेय, संतोष यादव, अरविन्द यादव, रेखा ओझा, गौरी पांडेय, अनीता मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.