शिक्षा मित्र 5 अक्तूबर पर देंगे जंतर-मंतर पर धरना
लखनऊ । शिक्षा मित्र हाईकोर्ट के आदेश पर समायोजन रद्द किए जाने के विरोध में 5 अक्तूबर को नई दिल्ली में जंतर-मंतर पर धरना देंगे। शिक्षा मित्रों ने इसकी सूचना पुलिस आयुक्त दिल्ली को दे दी है। शिक्षा मित्र जंतर-मंतर पर धरना देकर राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) का विरोध जताएंगे। उनका कहना है कि एनसीटीई के गलत शपथ पत्र की वजह से उनका समायोजन हाईकोर्ट ने रद्द किया है। उत्तर प्रदेश संयुक्त शिक्षा मोर्चा के गाजी इमाम आला, कौशल कुमार सिंह, जितेंद्र कुमार शाही व उत्तर प्रदेश शिक्षा मित्र शिक्षक कल्याण समिति के प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार वर्मा ने बताया कि शिक्षा मित्रों को एनसीटीई से अनुमति लेकर दो वर्षीय बीटीसी प्रशिक्षण दिया गया। इसके आधार पर शिक्षा मित्रों को प्रशिक्षण देते हुए सहायक अध्यापक पद पर समायोजित किया गया। इसी आधार पर उत्तराखंड व महाराष्ट्र में भी शिक्षा मि
त्रों को प्रशिक्षण देकर बिना टीईटी के समायोजित किया गया।
बीटीसी प्रशिक्षुओं ने गृहमंत्री को दिया ज्ञापन:
बीटीसी
ट्रेनी वेलफेयर एसोसिएशन ने रविवार को गृहमंत्री राजनाथ सिंह को ज्ञापन
सौंपा। उन्होंने कहा कि गलत तरीके से समायोजित किए गए शिक्षा मित्रों को
हाईकोर्ट ने समायोजन रद्द कर दिया है। इसके बाद भी शिक्षा मित्र राज्य व
केंद्र सरकार पर दबाव बना रहे हैं। केंद्र सरकार शिक्षा मित्रों को अनुचित
लाभ पहुंचाने के लिए कानून में संशोधन की बात कर रही है। जबकि पांच लाख
प्रशिक्षण प्राप्त बीटीसी व बीएड वालों की कोई सुधि नहीं ली जा रही है।
गृहमंत्री ने आश्वासन दिया कि उनके बारे में मुख्यमंत्री से वार्ता हो चुकी
है।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.