शिक्षामित्र पांच-सात अक्तूबर तक जंतर-मंतर पर देंगे धरना
टीईटी-11 पास अभ्यर्थियों के ठीक बाद 5 से 7 अक्तूबर तक प्राथमिक शिक्षामित्र संघ की ओर से जंतर-मंतर दिल्ली पर धरना दिया जाएगा। संघ का कहना है कि उत्तर प्रदेश सरकार ने एनसीटीई से अनुमति लेकर 1.70 लाख शिक्षामित्रों को बीटीसी प्रशिक्षण कराया। इसके बाद सहायक अध्यापक पद पर इनका समायोजन कर दिया गया। लेकिन हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान एनसीटीई की ओर से गलत काउंटर पेश किया गया जिसके चलते उनका समायोजन निरस्त किया गया। प्रदेश मंत्री कौशल सिंह ने बताया कि एनसीटीई के गलत काउंटर के कारण ही शिक्षामित्रों का रोजगार छिन गया।
इसके विरोध में 5 से 7 अक्तूबर तक जंतर-मंतर पर धरना देंगे।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.