Saturday 19 September 2015

UP Shikshamitra samayojan:ज्ञान देने वाले शिक्षामित्र जान न दें, हल निकलेगा

ज्ञान देने वाले शिक्षामित्र जान न दें, हल निकलेगा:मोदी

वाराणसी : प्रदेश के पौने दो लाख शिक्षामित्रों के समायोजन को लेकर हाई कोर्ट के आदेश से जो संकट खड़ा हुआ है, उसको लेकर ज्ञान देने वाले शिक्षा मित्रों को जान देने की जरूरत नहीं है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह बात डीरेका में आयोजित जनसभा में कही।उन्होंने कहा कि शिक्षामित्रों के सवाल पर हम यूपी सरकार के साथ खड़े
हैं। मेरी मुख्यमंत्री से बात हुई तो उन्होंने कहा कि अभी कोर्ट का ऑर्डर नहीं मिला है। ऑर्डर मिलने के बाद यूपी सरकार से बात करेंगे, इस मसले को हम सुलझाएंगे। मोदी ने मसले को गंभीरता से लेने पर यूपी सरकार की तारीफ भी की। कहा, शिक्षामित्र थोड़ा धैर्य रखें, इसका हल निकलेगा।

डीरेका में प्रधानमंत्री की सभा में सैकड़ों शिक्षामित्र भी पहुंचे। उन्होंने मोदी के भाषण के बीच में नारेबाजी भी की। नारेबाजी को देखते हुए प्रधानमंत्री ने इस ठोस आश्वासन के साथ नौकरियों में इंटरव्यू प्रक्रिया खत्म करने की वकालत भी की। उन्होंने कहा इंटरव्यू के नाम पर लूटमार बंद करने के लिए रेलवे ने कुछ पदों के ऑनलाइन भर्ती परीक्षा आयोजित करने का निर्णय लिया है।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.

Latest Cut Off / Vigyapti