Saturday 19 September 2015

Latest Teacher Transfer News:परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों के तबादलों पर रोक

परिषदीय स्कूलों में तबादलों पर रोक

लखनऊ : बेसिक शिक्षा परिषद ने जिलों के अंदर परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों के तबादले पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है। बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव संजय सिन्हा ने इस संबंध में बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश भेज दिया है। उन्होंने कहा है पंचायत चुनाव के चलते शिक्षकों का तबादला नहीं किया जा सकता है,
लेकिन जानकारों की माने तो हाईकोर्ट से शिक्षा मित्रों का समायोजन रद्द किए जाने की वजह से तबादले पर रोक लगाई गई है। शासन चाहता है कि शिक्षा मित्रों के मामले में समाधान निकलने तक तबादला न किया जाए।
राज्य सरकार प्रत्येक वर्ष जिले के अंदर शिक्षकों के तबादले की नीति लेकर आती है। इस बार तबादला नीति लाते हुए शिक्षकों को उनके मनचाहे स्कूलों में तैनाती देने की व्यवस्था दी गई थी। बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिया गया था कि शिक्षकों से तीन स्कूलों के विकल्प के आधार पर आवेदन लेते हुए 19 सितंबर तक तबादले की प्रक्रिया पूरी कर ली जाए। बेसिक शिक्षा अधिकारी यह प्रक्रिया पूरी कर पाते इससे पहले हाईकोर्ट ने शिक्षा मित्रों का शिक्षक पद पर किया गया समायोजन रद्द कर दिया गया। इसके अलावा प्रदेश में पंचायत चुनाव की प्रक्रिया भी तेजी से बढ़ी है। बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव ने बेसिक शिक्षा अधिकारियों को भेजे निर्देश में कहा है कि अगले आदेश तक तबादले की प्रक्रिया रोक दी जाए।
उन्होंने यह भी कहा है कि अगले आदेशों तक जिले के अंदर किसी भी शिक्षक का तबादला नहीं किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.

Latest Cut Off / Vigyapti