Wednesday, 23 September 2015

UP 29334 JRT Joining Letter:काउंसलिंग कराने वाले अभ्यर्थियों का ही छोड़ दिया गया नाम

काउंसलिंग कराने वाले अभ्यर्थियों का ही छोड़ दिया गया नाम

गणित-विज्ञान शिक्षकों की भर्ती का मामला, नवागत बीएसए की जांच में खुलासा


प्रतापगढ़। उच्च प्राथमिक विद्यालयों में गणित, विज्ञान शिक्षकों के चयन में हुई धांधली को लेकर रोज नए-नए मामले सामने आ रहे हैं। नवागत बीएसए की जांच में अभी तक जो तथ्य उजागर हुए हैं उससे पता चला है कि चयन के लिए काउंसलिंग कराने वाले अभ्यर्थियों का नाम ही सूची से गायब कर दिया गया था। नए सिरे से हुई जांच में गणित विषय में काउंसलिंग कराने वाले सभी अभ्यर्थियों का चयन कर लिया गया है, जबकि विज्ञान विषय की मेरिट अधिक होने के कारण कुछ अभ्यर्थियों को अभी इंतजार करना होगा।
जिले के पूर्व माध्यमिक स्कूलों में गणित और विज्ञान की सीधी भर्ती में हुई धांधली नवागत बीएसए ने उजागर कर दी है। सोमवार को रात भर और मंगलवार की शाम तक चली जांच में लगभग 36 अभ्यर्थियों को नौकरी का तोहफा मिला है। बीएसए माधवजी तिवारी ने बताया कि चयनित शिक्षकों की सूची में ऐसे अभ्यर्थियों का नाम छोड़ दिया गया था जो मेरिट सूची में आ रहे थे। उन्होंने बताया कि काउंसलिंग में उपस्थित होने वाले अभ्यर्थियों के सापेक्ष जब मिलान किया गया तो गणित विषय में काउंसलिंग कराने वाले सभी अभ्यर्थियों का चयन कर लिया गया। जबकि विज्ञान विषय में अभ्यर्थियों की संख्या अधिक होने के कारण कुछ लोगों को निराश होना पड़ा है। हालांकि विभागीय लोगों का मानना है कि चयन सूची में शामिल अभ्यर्थियों के ज्वाइन नहीं करने से बचे हुए लोगों का भी चयन हो सकता है। मंगलवार की शाम तक जांच का सिलसिला चलता रहा।
इधर बीएसए कार्यालय में गणित, विज्ञान के अभ्यर्थी शाम तक डटे रहे। अभ्यर्थी पल-पल पर बीएसए से मिलकर नियुक्ति पत्र की मांग करते रहे।
असमंजस की स्थिति में हैं कार्यरत शिक्षक
प्राइमरी में तैनात वह शिक्षक असमंजस की स्थिति में हैं जिनका चयन गणित, विज्ञान शिक्षक के पद पर हो गया है। प्राइमरी में तैनात शिक्षक अपनी सेवा को बरकरार रखते हुए मिडिल स्कूलों में तैनाती चाहते हैं। मगर विभागीय अफसरों को यह मंजूर नहीं है। मंगलवार को बीएसए से मिलने पहुंचे उन शिक्षकों को करारा झटका लगा। बीएसए ने कहा कि बेसिक शिक्षा की नियमावली में यह कहीं नहीं है कि दूसरी नौकरी के लिए गैर वैतनिक अवकाश लिया जा सकता है। हालांकि शिक्षकों ने अन्य जनपदों में इस तरह की छूट मिलने की बात कही है।
बंद स्कूलों में पहले तैनात होंगे शिक्षक
जिले में गणित के 229 और विज्ञान के 229 शिक्षकों की तैनाती में बीएसए पूरी तरह पारदर्शिता बरत रहे हैं। उन्होंने बताया कि पहले बंद, उसके बाद एकल शिक्षक वाले स्कूलों में नए शिक्षकों की तैनाती की जाएगी।



No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.

Latest Cut Off / Vigyapti