Wednesday, 23 September 2015

29334 Junior teacher Joining Letter:आज से मिलेंगे शिक्षकों को नियुक्ति पत्र

आज से मिलेंगे शिक्षकों को नियुक्तिपत्र


जूनियर हाई स्कूल में 29 हजार गणित-विज्ञान भर्ती में 314 शिक्षकों के नियुक्ति-पत्र बुधवार को बीएसए कार्यालय से मिलना शुरू हो जाएंगे। इस बात की पुष्टि डीएम राजशेखर ने मंगलवार को देर शाम की। सोमवार को चुनाव की अधिसूचना के कारण नियुक्ति-पत्र रोक दिया गया। इस पर डीएम ने कहा कि अधिसूचना के तहत ट्रांसफर पर रोक है, पुरानी प्रक्रिया के अपॉइंटमेंट और प्रमोशन पर नहीं। इसलिए बीएसए को नियुक्ति-पत्र वितरित करने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

इससे पहले मंगलवार को ही बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण मणि त्रिपाठी ने चुनाव आयोग को पत्र लिखा था। इसमें उन्होंने आयोग से अभ्यर्थियों को नियुक्ति-पत्र देने की अनुमति मांगी थी। बीएसए काकहना था कि अधिसूचना जारी होने के बाद नियुक्ति-पत्र देना आचार संहिता के विरुद्ध है। इसलिए अभ्यर्थियों को नियुक्ति-पत्र नहीं दिए गए। आयोग की अनुमति के बाद ही नियुक्ति-पत्र दिए जाएंगे। गौरतलब है कि सोमवार को शिक्षा भवन में नियुक्ति-पत्र के लिए अभ्यर्थियों ने जमकर हंगामा भी किया।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.

Latest Cut Off / Vigyapti