Wednesday, 23 September 2015

UPBTC Admission 2014-2015:बीटीसी में निजी कॉलेज नहीं कर सकेंगे वसूली

बीटीसी में निजी कॉलेज नहीं कर सकेंगे वसूली


इलाहाबाद। बेसिक टीचिंग सर्टिफिकेट (बीटीसी)-14 प्रवेश में निजी कॉलेज वसूली नहीं कर सकेंगे। प्राइवेट कॉलेजों की मनमानी पर लगाम के लिए जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) के प्राचार्य डीके सिंह ने निजी कॉलेजों की फीस (जो कि 41,000 रुपए) डायट जमा करने के निर्देश दिए हैं।इस पहल से जिले के 19 निजी कॉलेजों की 950 सीटों पर प्रवेश लेने वाले प्रशिक्षुओं को राहत मिलेगी। पिछले साल तक कॉलेज में सीधे फीस
जमा होने पर तरह-तरह से वसूली होती थी। मंगलवार को जारी सूचना के मुताबिक प्रवेश के लिए अर्ह अभ्यर्थियों की वर्ग व श्रेणीवार सूची बुधवार को सुबह 11 बजे डायट के नोटिस बोर्ड पर चस्पा कर दी जाएगी। इस सूची के अभ्यर्थियों का प्रवेश 24 सितम्बर को 11.30 बजे से होगा। यदि अभ्यर्थी निर्धारित तिथि को उपस्थित नहीं होते तो भविष्य में उनके अभ्यर्थन पर विचार नहीं किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.

Latest Cut Off / Vigyapti